भंडारी ऑटोमोबाइल्स ने मेगा न्यू स्विफ्ट डिलीवरी का किया आयोजन, सेलिब्रेशन के साथ हुआ 50 कारों की डिलीवरी

Clink link for video

https://youtu.be/uOFQglKesXs?si=5ZupA9iUY5wp4xL4

खड़गपुर, बंगाल में मारुति के सबसे बड़े डीलर भंडारी ऑटोमोबाइल्स की ओर से आज शाम कुल 50 नए स्विफ्ट कार की डिलीवरी ग्राहकों को की गई। भंडारी आटोमोबाईल्स के खड़गपुर के जीएम शंकर राजू ने बताया कि देश भर में आज मेगा लांच की गई जिसमें बंगाल में ही लगभग 500 कार की लांच की गई जिसमे से भंडारी के खड़गपुर शो रुम से 22 व कोलकाता न्यू टाउन से 28 कारों की डिलीवरी दी गई।

 

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें विभिन्न तरह के मनोरंजन खेल के अलावा क्विज प्रतियोगिता भी हुई विजतओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्य़क्रम में 100 से अधिक लोग शामिल हुए। राजू ने कहा कि इस तरह क आय़ोजन ऑटोमोबाइल उद्योग में हमारी विरासत को आगे बढ़ाता है।

 

 

“एपिक न्यू स्विफ्ट भी अपनी विरासत को आगे बढ़ा रही है।”
29 लाख संतुष्ट ग्राहकों का आधार हमारी सफलता की कुंजी है। उन्होने बताय कि 6 एयरबैग नए वैरिएंट में दिए गए हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है इस कीमत में हम अपनी प्रतिस्पर्धियों से बेहतर फीचर ग्राहकों को दे रहे हैं। इस सामूहिक डिलीवरी ने निश्चित रूप से हमें कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा दी है।

 

 

“Grand Success of the Mass delivery of the Epic New Swift by Bhandari Automobiles Kharagpur”

 

Bhandari Automobiles,Maruti biggest dealer in West Bengal delivered more than 20+ Epic New Swift on 30th May’24 from their Kharagpur Main showroom

More than 100 People turned up for the Event. This event carries forward the legacy of the swift in the Automobile Industry.

 

On this Occasion, Mr Shankar Raju, General Manager of Bhandari Automobiles said, “The Epic New Swift Carries forward its legacy with
a Customer base of 29 lakh happy Customers, a Muscular and bold stance, Comes with 6 airbags from the base variant, has smart play pro+,

 

Suzuki Connect and New Suspensions set up having 26 additional time. This Mass delivery has certainly elevated the excitement of our
Prestigious Customers,”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *