मेदिनीपुर से हावड़ा जाने वाली लास्ट लोकल सांतरागाछी तक, हावड़ा से तड़के मेदिनीपुर व खड़गपुर के लिए खुलने वाली प्रथम तीन लोकल हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से 

 

खड़गपुर, 38830 मेदिनीपुर से हावड़ा जाने वाली लास्ट लोकल हावड़ा के बजाय सांतरागाछी तक ही जा रही है  जिससे हावड़ा जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसी तरह हावड़ा से तड़के मेदिनीपुर व खड़गपुर के लिए खुलने वाली प्रथम तीन लोकल हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से खुल रही है।

 

 

तीनों लोकल में 38801 हावड़ा- मेदिनीपुर जो कि तड़के 2.45, 38703 हावड़ा- खड़गपुर जो कि सुबह हावड़ा से 3.30 व सुहर 4.25 हावड़ा से मेदिनीपुर के लिए खुलने वाली लोकल हावड़ा के बजाय सांतरागाछी से खुलेगी। ये तीनों लोकल सांतरागाछी में अपने पुराने समय क्रमशः सुबह 3.03, 3.51 व 4.46 में खुलेगी व पुराने तय समय पर गंतव्य पहुंचेगी। रेलवे की ओर से मिली

 

जानकारी के अनुसार हावड़ा रेल क्षेत्र में विकास कार्यों के कारण अगले 4 जुलाई तक के लिए ट्रेन शार्ट टर्निमेटेड व शार्ट ओरिजिनेटेड होगी। बस सेवाएं देर रात ना होने के कारण देर रात में हावड़ा जाने वाले व तड़के हावड़ा से खड़गपुर व मेदिनीपुर की ओर आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे सांतरागाछी व हावड़ा के टैक्सी ड्राइवर यात्रियों से मनमाने वसूली कर रहे हैं।

 

हावड़ा से खड़गपुर के लिए प्रथम लोकल सुबह 4.50 में हावड़ा से खुलेगी जबकि मेदिनीपुर से हावड़ा जाने वाली लास्ट लोकल रात 7.50 व खड़गपुर से हावड़ा जाने वाली लास्ट लोकल रात 8.40 में खुलेगी।   

CHANGE IN TERMINAL OF EMU LOCAL

 

Kolkata, 21st May, 2024:

 

In view of Developmental Work at Howrah Area, the following EMU Local trains will be short terminated at/short originated from Santragachi instead of Howrah up to 04.07.2024 :

 

Short Termination of EMU Local:

 

1.     38830 Midnapore-Howrah Local will short terminated at Santragachi

 

Short Origination of EMU Locals:

 

1.     38801 Howrah-Midnapore Local will be short originated from Santragachi

2.     38703 Howrah-Kharagpur Local will be short originated from Santragachi

3.     38803 Howrah-Midnapore Local will be short originated from Santragachi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *