218 कंपनी केंद्रीय वाहिनी की जिले में तैनाती, 313 संवेदनशील बूथ है पश्चिम मेदिनीपुर जिले में, मतदान की तैयारियां पूरी 

 

खड़गपुर, छठवें चरण के लिए बंगाल के कुल 8 सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर व घाटाल सीट भी शामिल है। मेदिनीपुर व खड़गपुर केंद्रीय विद्यालय से मतदान कर्मी अपने अपने बूथों में पहुंच गए हैं। इवीएम जांच कर ली गई है। 

 

 

ज्ञात हो कि मेदिनपुर लोकसभा में मोट वोटर की संख्या 18 लाख 11 हजार 243 है जो लोग कुल 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसल करेंगे। कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या 1945 है जिसमें 218 कंपनी सेंट्रल फोर्स के अळावा राज्य पुलिस के 6901 कर्मी तैनात रहेंगे। संवदेनशील बूथ 313 है जबकि महिला बूथों की संख्या 19 है।

 

 

ज्ञात हो कि घाटाल लोकसभा में कुल 19 लाख 39 हजार 945 वोटर है।जहं मुख्य मुकाबला हिरण व देब के बीच है। लोगों की नजर केशपुर विधानसभा इलाके में है जो कि संवेदनशील इलाके हैं।

 

इधर दासपुर के 230 नंबर बूथ में बंगाल तैनात एक राज्य पुलिसकर्मी को सांप के डंस लेने की खबर है हांलाकि पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link