खड़गपुर। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन गाटरपाड़ा शीतला मंदिर की ओर से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई जो कि झीन तालाब में विसर्जित की गई। इस साल मंदिर कमेटि की ओर से लगभग 75 जोत रखे गए थे।
इधर विधानपल्ली शीतला माता देवाला का विसर्जन गुरुवार की सुबह हुआ।जबकि नाली पाड़ा, छत्तीसपाड़ा, आयमा के माता देवाला महुआपाड़ा शिवदुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य जगहों पर जंवारा विसर्जित किया गया। दशमी के दिन भी नायडू बिल्डिंग हरिजन बस्ती सहित कई अन्य जगहों का जंवारा मंदिर तालाब सहित अऩ्य तालाबों में विसर्जित की गई।
रामनवमी उद्यापन कमेटि की ओर से ओल्ड सेटलमेंट में रामनवमी कमेटि को पुरस्कृत किया गया। गुरुवार की शाम को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई जो की ओल्ड सेटलमेंट से निकलकरगोल बाजार होते हुएखरीद मंदिरमंदिर तालाब में गईइस आल्सो पर कलल 501 महिलाओं ने कलश उठाए थे।
रामनवमी अखाड़ा जुलुस कार्यक्रम में भाजपा पार्षद अग्निमित्रा पाल व टीएमसी पार्षद जून मालिया भी शामिल हुई।
जून हाथ में गदा उठा जय श्री राम का नारा लगाई।
सीता राम का विवाह हुआ नई खोली राम मंदिर में
खड़गपुर श्री श्री कोडाणा रामा लिंग्वेश्वर मंदिर नई खोली में रामनवमी के अवसर पर सीता राम का विवाह हुआ जिसमें वर व वधु पक्ष के कुल पांच-पांच दंपत्ति शामिल हुए।
मंदिर कमेटि से जुड़े वेंकट राव उर्फ गिरि ने बताया कि भगवान राम का बुधवार की शाम पट्टाभिषेकम हुआ व गुरुवार की सुबह अन्नदान। नौ दिनों तक चले कार्य़क्रम में महिलाओं ने ललिता सहस्त्रनाम पाठ किया।
A distinct Muslim connect seen on Ram Navmi as the Sobha Yatra passing through Uttam Chowk Kharagpur was welcomed by the members of Kharagpur Town Minority Committee and Youth Forum For Social Service. The socially active members of muslim community came forwarded and exhibited great spirit of religious harmony by offering Sharbat and mineral water to their Hindu brethren. At a time when communal harmony is at stake and religious violence are rising across the country, this gesture by Md Ashfaque and his team, gave great message of secularism from Rail nagri which is also called a mini India.
Leave a Reply