Click link for video
खड़गपुर। केशरवानी युवा समिति खड़गपुर की ओर से गोलबाजार राममंदिर में वैष्णो मां का जागरण का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं, बच्चे व अन्य लोगों ने खूब झूम भक्तिमय समा बांधा देवघर से आए कलाकारों ने इस अवसर पर जागरण सहित झांकियां भी पेश किया। इस अवसर पर मां वैष्णो देवी की पूजा अर्चना व जागरण के साथ भंडारा का भी आयोजन किया गया था।
1
केशरवानी युवा समिति से जुड़े आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि समाज को एकजुट रखने के लिए सालाना जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा। अशोक केशरवानी ने बताया कि वे लोग सामाजिक कार्यक्रम करते हैं ताकि इसी बहाने लोग एक दूसरे से परिचित होते हैं। उन्होने बताया कि खड़गपुर में समाज के सैकड़ों परिवार रहते हैं। ये लोग मूलतः यूपी के इलाहाबाद जिले के रहने वाले वैश्य हैं रोजी रोटी के लिए पूर्वज बंगाल मे बस गए। केशरवानी या गुप्ता पदवी लगाने वाले समाज के ज्यादातर लोग व्यवसाय से जुड़े हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष पारस नाथ गुप्ता, अजित केशरवानी, पीतांबर लाल केशरवानी, रूपचंद केशरवानी, प्रेमचंद केशरवानी, मनोहर केशरवानी, सलाहकार अनिल गुप्ता, सचिव आनंद गुप्ता सहित समाज के अन्य लोग सक्रिय रहे। इस असार पर समाज के कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया ।
Kharagpur. Kesharwani Yuva Samiti Kharagpur today organised Vaishno Maa Jagran at Golbazar Ram Mandir in which women, children and other people participated in a devotional gathering.
Artists from Deoghar also presented tableaux along with Jagran on this occasion. On this occasion, Bhandara was also organized along with worship and Jagran of Maa Vaishno Devi. Anand Kumar Gupta of Kesharwani Youth Committee, said that to keep the society united, an annual awakening program was organized in which there was cooperation from all the people of the society. Ashok Kesharwani told that they organize social programs so that on this pretext people get acquainted with each other. He told that hundreds of families of the society live in Kharagpur. These people are basically Vaishyas living in Allahabad district of UP. Their ancestors settled in Bengal for livelihood.
Most of the people of the society having Kesharwani or Gupta title are associated with business. On this occasion, President Paras Nath Gupta, Ajit Kesharwani, Pitambar Lal Kesharwani, Roopchand Kesharwani, Premchand Kesharwani, Manohar Kesharwani, Advisor Anil Gupta, Secretary Anand Gupta and other people of the society were active. Many distinguished people of the society were honored on this occasion.
Leave a Reply