भगवान बालाजी का हुआ कल्याणम, बालाजी ने किया नौका विहार, हजारों लोग शामिल हुए अन्नदान में 

 

खड़गपुर। खड़गपुर शहर के ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में सोमवार को हुए अन्नदान में बड़ी सख्या में शामिल हुए इसके साथ ही बीते दस दिनों से चल रहे 48वां ब्रम्होत्सव संपन्न हो गया। इससे पहले शनिवार को अन्नोकोटि उत्सव, मुंडन, सुपर्भात सेवा, थोमाला सेवा, गोविंद नामावली, वसत उत्सवम, विष्णुसहस्त्र नामावली व अऩ्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

मंदिर कमेटि के सचिव आर बालाजी ने बताया कि बालाजी के श्री देवी व भूदेवी के साथ हुए कल्याणम(विवाह) में कुल 50 दंपत्ति विवाह समारोह में शामिल हुए

जबकि रविवार की रात मंदिर तालाब में भगवान बालाजी व उसकी पत्नी श्रीदेवी व भूदेवी को नौका विहार कराया गया जिसमें लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए। अन्नदान में लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए जबकि 166 लोग मुंडन कराए। 

 

इधर बीते दिनों 36पाड़ा बालाजी मंदिर में 37वां ब्रम्होत्सव संपन्न हुआ। जिसमें क्लयाणम, कुमकुम पूजा, अन्नदान के साथ गायत्री यज्ञ का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में सत्संग प्रवचन यज्ञ गायत्री परिवार के परिव्राजक श्री ज्ञान वाजपेई द्वारा कराया गया जिसमें श्री बालाजी मंदिर 36 पाडा के कमेटे सदस्य, पदाधिकारी वी शेषगिरि राव, गायत्री परिवार खड़गपुर के ट्रस्टी विजय गुप्ता, किशलय ,आशा, कमला, गीता, लीला बती, आर राव, व अन्य शामिल हुए। 

 

 

Kalyanam of Lord Balaji took place, Balaji did boating

Kharagpur. A large number of people participated in annadan organized at the Old Settlement Balaji Temple in Kharagpur on Monday. With this, the 48th Brahmotsav, which was going on for the last ten days, came to an end. Earlier a large number of people gathered  Mundan, Suparbhat Seva, Thomala Seva, Govind Namavali, Vasat Utsavam, Vishnusahastra Namavali and other programs.

Temple Committee Secretary R Balaji said that a total of 50 couples attended the Kalyanam (marriage) of Balaji with Sridevi and Bhudevi, while on Sunday night Lord Balaji and his wives Sridevi and Bhudevi were taken boating in the temple pond. Went in which about 20 thousand people participated. About 10 thousand people participated in annadan while 166 people got tonsured.

 

36 para balaji mandir Brahmotsav

Here recently, the 37th Brahmotsav was concluded in 36para Balaji temple. In which Gayatri Yagya was also organized along with Kalyanam, Kumkum Puja, Annadan, Satsang discourse in the program was conducted by Shri Gyan Vajpayee, Parivrajak of Gayatri Parivar in which committee member of Shri Balaji Temple 36 Pada, officer V. Sheshagiri Rao, Gayatri Parivar Kharagpur were present. Trustees Vijay Gupta, Kishlay, Asha, Kamala, Geeta, Leela Bati, R Rao, and others participated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *