श्री कान्य कुब्ज वैश्य नवयुवक संघ खड़गपुर की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन

 

श्री कान्य कुब्ज वैश्य नवयुवक संघ खड़गपुर के तत्वावधान मे समाज के बच्चो द्वारा आज दिनांक 28/04/2024 दिन रविवार चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया,जिसमे 50 बच्चो ने भाग लिया. अभिवावकों की उपस्थिति का दृश्य काफी सुंदर  रहा ।

खरीदा विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में चित्रकला के शिक्षक के शिव कुमार और आनंद दुबे जी ने चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन किया साथ ही साथ कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी पूनम गुप्ता , स्नेहा गुप्ता जी का रहा ।। श्री कान्य कूब्ज वैश्य नवयुवक संघ के उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम बच्चो के भविष्य को उज्जवलता प्रदान करते हैं साथ ही साथ समाज में एकजुट बनाने में मदद करता है और भेद भाव का विभेद खत्म करता है और समाज के लिए बच्चे आने वाली दिनों में शक्ति स्वरूप बनेंगे ऐसा कार्यक्रम नवयुवक संघ द्वारा आगे भी किया जायेगा।

आगामी बंजारी माई पूजा के विशेष दिन में समाज की ओर से प्रतिभागी  बच्चो को सर्टिफिकेट दिया जायेगा और मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा ।

 

समाज की ओर से रूपचंद गुप्ता  ,संजीव गुप्ता ,जयपाल गुप्ता , आचार्य राजेश गुप्ता  ,राजकुमार गुप्ता  ,राजेश गुप्ता (गेटबाजार) व युवा प्रमुख विकास गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही।

 

A Drawing competition was organized by.Shri Kanya Kubj Vaishya Navyuvak Sangh Kharagpur for the children of the society today, Sunday, 28/04/2024, in which 50 children participated.  presence of parents was Seen quite beautiful.

 

program Was organized at Vishwakarma Temple, drawing teachers K Shiv Kumar and Anand Dubey conducted the painting competition along with the main collaborators in the program were Poonam Gupta and Sneha Gupta.

 

Abhimanyu Gupta, Vice President of Shree Kanya Kubj Vaishya Navyuvak Sangh, said that such social programs provide brightness to the future of the children and also helps in uniting the society and eliminates discrimination and children will become future leaders for the society. Such programs will be organized by the Youth Association in future as well.

 

On the special day of the upcoming Banjari Mai Puja, the participating children will be given certificates from the society and will also be honored with medals.

 

On behalf of the society, there was special presence of Rupchand Gupta, Sanjeev Gupta, Jaipal Gupta, Acharya Rajesh Gupta, Rajkumar Gupta, Rajesh Gupta (Gatebazar) and youth chief Vikas Gupta.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *