पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1, आईआईटी खड़गपुर सात दिवसीय बेसिक गाइड कप्तान प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन, सेवा भावना व चरित्र निर्माण शिविर का मुख्य उद्देश्य

 

खड़गपुर,  के.वि.सं. संभागीय उपायुक्त श्री संजीब सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कररविवार प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया तथा लार्ड बेवन पावेल के छाया चित्र पर पुष्पार्पण किया।

04.05.2024 तक चलने वाले इस शिविर में कोलकाता संभाग के 55 केंद्रीय विद्यालयों से 98 प्रतिभागी (शिक्षिकाएं) तथा 09 ट्रेनर भाग ले रहे हैं प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने स्कार्फ और ग्रीन पॉट देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने भाषण में पूर्ण सहयोग और प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया केंद्रीय विद्यालय क्र.3 के प्राचार्य श्री सुदीप मंडल ,केंद्रीय विद्यालय क्र.2 के उप प्राचार्य श्री नरेंदर सिंह तथा उप प्राचार्य श्री चन्द्र शेखर सिंह भी उपस्थित रहे |

विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया प्रशिक्षण शिविर एल ओ सी श्रीमती मधुलिका मधु ने सात दिन के कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह कैंप हमे नवाचार तथा नये आयामों की ओर ले जाने वाला सिद्ध होगा मुझे शिविर की जिम्मेदारी सौंपी गई है सब के सहयोग से इसे सफल बनाएगे ,मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए सभी प्रशिक्षण कक्षाएं शीतल कक्षों में होंगी इस शिविर की समन्वयक नबनीता दास श्रीमती पिंकी सिंह ,एल्लोरा सिन्हा,श्रीमती TC सुपर्णा सेन श्रीमती श्रेया बेरा व्यवस्था सहयोग के लिए तत्पर रहेगी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा शर्मा और श्रेया बेरा ने किया.

 

 

कैंप का मुख्य उद्देश्य ,बच्चों में सेवा भावना, चरित्र निर्माण,  प्रकृति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, आपसी सहयोग की भावनाको बढ़ावा देना है

Kharagpur, K.V.S. Divisional Deputy Commissioner Shri Sanjib Sinha inaugurated the training camp on Sunday by lighting the lamp and laying a wreath on the photograph of Lord Bevan Powell.

 

98 participants (teachers) and 09 trainers from 55 Kendriya Vidyalayas of Kolkata division are participating in this camp which will run till 04.05.2024. Principal Mrs. Rikisha Bhowmik welcomed all the guests by giving them scarf and green pot and in her speech ensured full cooperation and Gave assurance of providing every facility. Principal of Kendriya Vidyalaya No. 3 Mr. Sudeep Mandal, Vice Principal of Kendriya Vidyalaya No. 2 Mr. Narendra Singh and Vice Principal Mr. Chandra Shekhar Singh were also present.

School students presented Saraswati Vandana and welcome dance. Training Camp LOC Mrs. Madhulika Madhu presented the outline of the seven day program and said that this camp will prove to take us towards innovation and new dimensions. She handed over the responsibility of the camp to me. It is said that we will make it a success with everyone’s cooperation. In view of the adverse weather conditions, all the training classes will be held in cool rooms. Coordinator of this camp, Nabanita Das, Mrs. Pinky Singh, Ellora Sinha, Mrs. TC Suparna Sen, Mrs. Shreya Bera will be ready to support the arrangements. It was conducted by Mrs. Manisha Sharma and Shreya Bera.

 

The main objective of the camp is to promote the spirit of service, character building, awareness towards nature and health, mutual cooperation among children.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *