पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 खड़गपुर में वार्षिकोत्सव (धरोहर) का भव्य आयोजन

 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 खड़गपुर में वार्षिकोत्सव (धरोहर) का भव्य आयोजन

 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 खड़गपुर में 49वां वार्षिक उत्सव (धरोहर) विद्यालय के परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.वीरेन्द्र कुमार तिवारी निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के आगमन से हुआ।

विद्यालय की ऊर्जावान प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने मुख्य अतिथि महोदय का हरित स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद श्रीमती रिकिशा भौमिक ने विद्यालय का वार्षिक प्रगति विवरण प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पाँच बच्चों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर प्रयास रत रहकर जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में वाद्ययंत्र युगलबंदी, गंधाली लोकनृत्य, अम्ब्रेला नृत्य, नारी सम्मान और दहेज़ के प्रति समाज को संदेश देती हिंदी एकांकी का मंचन, हॉरर डांस, सभी ऋतुओं की जानकारी से अवगत कराते ऋतुरंगा नृत्य, राजस्थानी लोकनृत्य, गाँधी जी के सपने स्वच्छ भारत का सन्देश देता मूक नाटक (MIME), एरोबिक्स नृत्य, पंजाब और गुजरात की संस्कृति की झलक देते नृत्य संलयन जैसी एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध एवं झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थीम नृत्य रहा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के उप प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह के धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

Grand celebration of annual function (heritage) in PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 1 Kharagpur

 

The 49th Annual Utsav (Heritage) of PM Shri Kendriya Vidyalaya No.1 Kharagpur was concluded with great enthusiasm in the school premises. The program started with the arrival of the chief guest Prof. Virendra Kumar Tiwari, Director, Indian Institute of Technology Kharagpur.

The energetic Principal of the school, Mrs. Rikisha Bhowmik gave a warm welcome to the Chief Guest. The program started with the lighting of the lamp by the chief guest. First of all the school children presented Saraswati Vandana. After this, Mrs. Rikisha Bhowmik presented the annual progress report of the school.

 

Thereafter the prizes were distributed by the chief guest. CBSE. Five children who scored more than 95 percent marks in their 10th and 12th board exams were also felicitated. Also, in his address, the chief guest gave the message to the children to move ahead in life by making continuous efforts. In the sequence of cultural programs, instrumental duet, Gandhali folk dance, umbrella dance, staging of Hindi one act giving message to the society regarding women respect and dowry, horror dance, Rituranga dance giving information about all the seasons, Rajasthani folk dance, Gandhiji’s dreams are clean. The audience was mesmerized and forced to dance by giving excellent presentations like MIME (Mime) giving the message of India, aerobics dance, dance fusion giving a glimpse of the culture of Punjab and Gujarat.

 

The main attraction of the program was the theme dance. The program ended with the vote of thanks by the Vice Principal of the school, Shri Chandrashekhar Singh and the national anthem. All the teachers and employees of the school were present on this occasion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link