खड़गपुर, खड़गपुर नगरपालिकाके वार्ड 16 भगवानपुर स्थित सेवा संघ प्राइमरी शिक्षा निकेतन में इंटर एक्टिव पैनल यानि डिजीटल बोर्ड का आज उद्घाटन खड़गपुर के एसडीओ योगेश अशोक राव पाटिल ने किया।
इस अवसर पर एसडीओ पाटिल ने प्राथमिक क्लास के बच्चों को डिजीटल बोर्ड में बच्चों को उसके खड़गपुर शहर व इलाके से अवगत कराया। इस अवसर पर एसडीओ ने स्कुल को दो सीलिंग फैन देने का वायदा किया। व स्कुल प्रबंधन को बेहतर परफारमेंस के लिए छह माह का समय दिया एसडोओ ने कहा कि अगर स्कुल बेहतर प्रदर्शन की तो आगे भी सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों सांसद दिलीप घोष ने स्कुल का दौरा किया था व स्कुल में रुम निर्माण के लिए सांसद निधि से 4 लाख रु अनुमोदन किया है व जल्द ही स्कुल को उक्त राशि मिल जाएगी।
ज्ञात हो कि स्कुल के पूर्व अध्यापक की स्मृति में विद्यासागर की आवक्ष मूर्ति का उद्घाटन किया गया। स्कुल की प्रधानाध्यपिका अनामिका चक्रवर्ती ने बताया कि वे व दो सहयोगी शिक्षक ने मिलकर अपने खर्च पर डिजिटल बोर्ड लगाए जो कि संभवतः जिले के प्राथमिक विद्यालय में पहला स्कुल है। इस अवसर पर स्कुली बच्चों द्वारा चित्र व माडल प्रदर्शित किया गया था।
ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय में फिलहाल 64 बच्चें हैं। स्कुल में कंप्यूटर लैब है व स्कुल को निर्मल विद्यालय का पुरस्कार भी मिल चुका है। इस अवसर पर एसआई रजत कुमार पाल व अन्य उपस्थित थे।
Kharagpur, Kharagpur SDO Yogesh Ashok Rao Patil inaugurated the interactive panel i.e. digital board at Seva Sangh Primary shiksha Niketan located in Ward 16 Bhagwanpur of Kharagpur Municipality.
On this occasion, SDO Patil teaches students by digital board. On this occasion, the SDO promised to give two ceiling fans to the school. And the school management was given six months time for better performance. SDO said that if the school performs better, further cooperation will be provided.
On this occasion, Ward Councilor Abhishek Aggarwal said that MP Dilip Ghosh had recently visited the school and has approved Rs 4 lakh from the MP fund for the construction of a room in the school and soon the school will get the said amount.
Let it be known that the bust of Vidyasagar was inaugurated in the memory of the former school teacher. School Principal Anamika Chakraborty said that she and two associate teachers together installed digital boards at their own expense, which is probably the first school in a primary school in the district. Models were displayed by school children on this occasion.
It may be noted that at present there are 64 children in the primary school. The school has a computer lab and the school has also received the Nirmal Vidyalaya award. SI Rajat Kumar Pal and others were present on this occasion.
Leave a Reply