खड़गपुर, 16 मार्च को आईआईटी खड़गपुर के नेताजी आडिटोरियम में विद्यार्थियों को स्ट्रेस फ्री रहने के गुर बताएंगे पदमश्री से विभूषित जी नरसिम्हा राव। यह जानकारी आज तेलुगु कम्युनिटी की ओर से ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में आयोजिति पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेलुगु कम्युनिटी के मीडिया प्रभारी एम मुरलीधरन ने दी।
उन्होने कहा कि विद्यार्थियों में इन दिनों कैरियर बनाने को लेकर काफी दबाव है जिससे बच्चे काफी तनाव में आकर अप्रिय कदम उठा रहे हैं जो कि चिंता का विषय है विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहने के लिए 16 को संबोधित करेंगे।
17 व 18 को दो दिनो तक ओल्ड सेटलमेंट बालाजी मंदिर में पौराणिक व डिवोशनल स्पीच आम लोगों के लिए होगा। स्पीच तेलुगु भाषा में दी जाएगी। मुरलीधऱ ने कहा कि भविष्य में स्पीच को हिंदी भाषा में ट्रांसलेट करने का प्रयास किया जाएगा ताकि शहर के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके।
उन्होने बताया कि हैदराबाद से आए वक्ता व साहित्यकार जी नरसिम्हा राव ने आधुनिक जीवन शैली को कैसे बेहतर बनाया जाए इसकी व्याख्या करते हैं व रुढ़ीवादी विचारों के खिलाफ है राव का मानना है कि परिजन की मौत के बाद साल भर तक मंदिर नहीं जाना व शुभ कार्यों में भाग नहीं लेना रुढ़ीवादी है तेरहवीं के बाद चौदहवें दिन से लोगों को मंदिर में जाना चाहिए। राव मुफ्त में प्रवचन करते हैं व सेल्फी व आत्म प्रचार से दूर रहते हैं।
इस अवसर पर तेलुगु कम्युनिटी के एनसीएसएसराव, आर किशोर, पी कन्हैया,वी भाष्कर राव, डीके राव, बी रामकृष्णा, एनएस शर्मा व अन्य उपस्थित थे।
Padma sri awardee G Narasimha Rao will tell IIT students the tricks to remain stress free
Kharagpur, Padma sri decorated G Narasimha Rao will tell the students the tips to remain stress free in the Netaji Auditorium of IIT Kharagpur on 16th March. This information was given by M Muralidharan, media in-charge of Telugu community, while addressing the press conference organized at Old Settlement Balaji Temple on behalf of Telugu community today. He said that these days there is a lot of pressure among the students to make a career due to which children are under a lot of stress and are taking unpleasant steps, which is a matter of concern. He will address 16 to ensure that the students remain stress free.
There will be mythological and devotional speeches for the common people at Old Settlement Balaji Temple for two days on 17th and 18th. The speech will be given in Telugu language. Muralidhar said that in future, efforts will be made to translate the speech into Hindi language so that more and more people of the city can take advantage of it.
He told that speaker and litterateur G Narasimha Rao, who came from Hyderabad, explains how to improve the modern lifestyle and is against conservative ideas. Rao believes that after the death of a family member, one should not go to the temple for a year and do auspicious activities. It is orthodox that people should go to the temple from the fourteenth day after the thirteenth. Rao preaches for free and stays away from selfies and self-promotion.
On this occasion, NCSS rao, R Kishore, P Kanhaiya, V Bhaskar Rao, DK Rao, B Ramakrishna, NS Sharma and others from the Telugu community were present.
Leave a Reply