खड़गपुर कालेज की छात्रा का झुलता शव बरामद, युवक की रहस्यमयम मौत  

 

खड़गपुर, खड़गपुर कालेज की छात्रा का झुलता हुआ शव बरामद होने से इलाके में शोक व्याप्त है। जानकारी के अनुसार वार्ड 15 के धोबीघाट के पास की रहने वाली बी रोशनी नामक 19 वर्षीय छात्रा फंदे में झुलती हुई पाई गई।

घरवालों का कहना है कि रोशनी सामान्य थी किसी भी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं की रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए सोमवार को तड़के रोशनी अपने ओढ़नी से झुलती पाई गई। रोशनी खड़गपुर कालेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रोशनी के पिता नहीं है घर में मां व छोटा भाई है जो कि पढ़ाई करता है। पुलिस शव को बरामद कर जांच कर रह है। 

 

 युवक की रहस्यमयम मौत  

 

इधर सायन धाड़ा नामक 29 वर्षीय युवक की अस्वाभाविक मौत हो गई जानकारी के मुताबिक सायन मथुराकाठी इलाके का निवासी था पर इन दिनों सुभाषपल्ली में भाड़े के घर में रहता था। पता चला है कि तबियत खराब होने से सायन को चांदमारी ले जाया गया जहां सोमवार को तड़के उसने दम तोड़ दिया।

 

सायन के पिता का कहना है कि सायन ने निजी कंपनी में नौकरी मिलने व कंपनी की ओर से घर दिए जाने की बात कह सुभाषपल्ली में रह रहा था। सायन इकलौता बेटा था पिता रिटायर्ड रेलकर्मी है। पुलिस शव को बरामद कर रहस्यमय मौत का मामला दर्ज किया है। 

 

Kharagpur college student found Hanging , mysterious death of youth

Kharagpur: There is mourning in the area after the hanging body of a Kharagpur College student was recovered. According to the information, a 19-year-old student named B. Roshni, living near Dhobighat in Ward 15, was found hanging. The family members say that Roshni was normal, there was no mention of any problem and everyone slept after having dinner at night.

Roshni was found swinging from her covers in the early hours of Monday. Roshni was a first year BA student of Kharagpur College. Roshni does not have a father, she has a mother and a younger brother at home who is studying. Police have recovered the body and are investigating.

mysterious death of young man

Here, a 29 year old youth named Sayan Dhara died unnaturally. According to the information, Sayan was a resident of Mathurakathi area but these days he lived in a rented house in Subhashpalli. It is learned that due to illnesss, Sayan was taken to Chandmari where he died in the early hours of Monday.

Sayan’s father says that Sayan was living in Subhashpalli after saying that he would get a job in a private company and would be given a house by the company. Sayan was the only son, his father is a retired railway worker. Police have recovered the body and registered a case of mysterious death.

ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत 

खड़गपुर-भद्रक सेक्शन के बेनापुर के पास घटी दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पता चला है कि बनापुर के नरसिंहपुर के रहने वाले सुशांत सोरेन नामक 29 वर्षीय युवक व माइनो मांडा नामक 34 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई मामला आत्महत्या का लगता है जीआऱपी ने दोनों शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है। खड़गपुर जीआरपी थाना प्रभारी अरुणोदय चक्रवर्ती ने बताया कि अलग अलग मामले में दो लोगों की मौत हुई है। इधर खड़गपुर ग्रामीण थाना के दीगरा गांव की रहने वाली दुली सोरेन नामक 54 वर्षीय महिला ने कीटनाशक खा जान  दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *