शनिवार दिन – दहाड़े साठोत्तर एक महिला  शहर मेदिनीपुर के कालेजियट गर्ल्स स्कूल के करीब लाखों के स्वर्णाभूषण लूट ली गई . वह भी निहायत ही नाटकीय एवं अनोखे ढंग से . हुआ कुछ यूँ पुलिस की परिचय देकर , छातारमाठ इलाके की निवासी नमिता बेरा नामक एक प्रौढ़ विधवा से एक अंगूठी , एक बाला  सहित कुल 15 ग्राम स्वर्णाभूषण लूट ली गई . कॉलेजियट गर्ल्स स्कूल के पास गुजरते समय तीन युवा जो पहले से ही ताक में थे . महिला को पुलिस का परिचय देते हुए. पास की गली में ले गए और कहा शहर में छिनताई की घटनाएं  घट रही है इसीलिए इतने सारे कीमती ज़ेवर पहनकर न चलें . भोली और सीधी महिला उन्हें अपना हमदर्द मानकर पहनी हुई गहने उतार कर कर उनके हाथो में दी और वे उन्हें कागज़ में मोड़कर उन्हें दे दिए और बाइक पर चलते बने . महिला भी अपने घर चली गई लेकिन जब घर पर वह गहनों को कागज़ से बाहर निकाली. सारे ही नकली थे . उसके तो हाथों के तोते उड़ गए. दरअसल वह बीच राह दिन – दहाड़े ठगी जा चुकी थी . झपटमार महिला की भोलेपन का लाभ उठाते हुए उनके गहने लेकर उन्हें कागज़ में बंधी हुई नकली गहने थमाकर फरार हो गए थे. महिला आनन – फानन कोतवाली थाना में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस भी सूचना पाते ही पड़ताल में जुट गई है . आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *