खरीदा राजोग्राम में लाखों के गहने व नगद चोरी, डेढ़ महीने से चिकित्सा के लिए गए हुए थे बाहर 

 

खरीदा राजोग्राम में लाखों के गहने व नगद चोरी, डेढ़ महीने से चिकित्सा के लिए गए हुए थे बाहर 

खड़गपुर,  खरीदा राजोग्राम में लाखों के गहने व नगद चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है पता चला है कि बीते  डेढ़ महीने से चिकित्सा के लिए गए बाहर गए हुए थे घरवाले जहां से लौटने पर घर का सामान बिखरा पाया। आरोप है कि लगभग 13 लाख रु के गहने व 15 हजार रु चोरों ने चुरा लिए।

 

बीते 2 जनवरी को तारापद को हृदय जनित समस्या होने पर उसे पहले उसे पहले शहर के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया। तारापद अपनी पत्नी के साथ राजोग्राम स्थित घर में रहते हैं जबकि बेटा सौरभ व  बहू कोलकाता में। कोलकाता में लगभग डेढ़ माह चिकित्सा के बाद परिवार रविवार की सुबह घर वापस आया तो आलमारी को टूटा पाया। दो आलमारी से चोरी हुई थी।

 

 

तारापद की तबियत बिगड़ने पर हड़बड़ाहट में इलाज के लिए चले गए थे। घर में कोई नहीं था जिसका चोरों ने फायदा उठाया। इस संबंध में खड़गपुर शहर थाना में शिकायत दर्ज की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

 

jewelery and cash worth lakhs stolen in Rajogram

Kharagpur, A case of theft of jewelery and cash worth lakhs has come to light in Rajogram, Kharagpur. It has been learned that the family members had gone out for medical treatment for the last one and a half month from where on returning they found the household items scattered.

 

It Is alleged that thieves stole jewelery worth about Rs 13 lakh and Rs 15 thousand. On January 2, when Tarapada developed a heart problem, he was first taken to a private nursing home in the city from where he was taken to Kolkata for better treatment. Tarapada lives with his wife in a house in Rajogram while son Saurabh and daughter-in-law live in Kolkata. After about one and a half month of treatment in Kolkata, when the family returned home on Sunday morning, they found the almirah & cupboard broken.

 

When Tarapada’s health deteriorated, he was taken to  for treatment. There was no one in the house which the thieves took advantage of. A complaint has been registered in this regard at Kharagpur city police station and the police is investigating the matter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *