खड़गपुर पुस्तक मेला में उमड़ रही पुस्तक प्रेमियों की भीड़, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित, बुधवार को होगा हिंदी कवि सम्मेलन








खड़गपुर, मानस-गौतम – नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट और खड़गपुर पुस्तक मेला कमेटी के संयुक्त प्रयास से गीतांजली रेलवे प्रेक्षागृह में 24वां खड़गपुर पुस्तक मेला का उद्घाटन शनिवार को मंत्री शशि पांजा व साहित्यकार अमर मित्र की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किय गया।

इस अवसर पर एसपी धृतिमान सरकार, जयंत दे, चेयरपर्सन कल्याणी घोष, देबाशीष चौधरी व अन्य उपस्थित थे। मेला 14 जनवरी तक चलेगा।


10 जनवरी को मेले का विशेष आकर्षण हिंदी कवि-सम्मेलन होगा जिसमें शिरकत करेंगे विख्यात हास्य कवि प्रताप फौजदार, बढ़ते असहिष्णुता पर भी आलोचना सभा का आयोजन किया गया है।
14 को अंतिम दिन मो. इऱफान अपने गीतों से समां बांधेंगे। इसके अलावा अन्य कई सांस्कृतिक कार्य़क्रम भी होगा। पुस्तक मेला को सफल बनाने के लिए शहर में नुक्कड़ नाटक व पदयात्रा शनिवार की गई थी।