April 18, 2025

पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस का 22वां एन्युअल स्पोर्ट्स मीट संपन्न

0
IMG_20240104_154314

 

पश्चिम मेदिनीपुर डिस्ट्रिक्ट पुलिस का 22वां एन्युअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन मेदिनीपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ।

 

इसअवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पश्चिम मेदिनीपुर रेंज के डीआईजी अनूप जायसवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसपी धृतिमान सरकार की प्रशंसा की।

 

एसपी धृतिमान सरकार ने इस अवसर पर BOAC ग्राउंड का उद्घाटन किया व प्रतियोगिता में शामिल लोगों का हौसला बढ़ाया।

 

 

इस अवसर पर बतौर अतिथि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डिस्ट्रिक्ट जज संजय कुमार दास,  जिला शासक खुर्शीद अली कादरी, एडिशनल एसपी खड़गपुर राणा मुखर्जी, राज्य के मंत्री मानस भुईंया, सुजय हाजरा, अजित माईति व अन्य उपस्थित थे।     

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *