बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी मना, दीपराधना व अन्नदान में जुटे श्रद्धालु








बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी मना

खड़गपुर। ओल्ड सेटलमेंट स्थित बालाजी मंदिर में दो दिवसीय वैकुंठ बालाजी महोत्सव हुआ। आज तड़के मंदिर में सुप्रभात सेवा, अभिषेकम, नगर संकीर्तन सहित कई कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर आर. किशोर ने बताया कि यादव समाज के लोग ही भगवान के प्रथम दर्शन करते हैं। शनिवार को नारायण सेवा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

खड़गपुर साउथ साइड , छत्तीसपाड़ा सहित अन्य बालाजी मंदिर में भी बैकुंठ एकादशी का कार्यक्रम हुआ ।