बतौर जैन साध्वी दीक्षित खड़गपुर की बेटियों का दो दिवसीय संयम स्वर्णोत्सव शुरु, हुआ मातृ पितृ पूजन, कल निकलेगी जुलुस

 

✍️ रघुनाथ प्रसाद साहू / 9434 243363

खड़गपुर, खड़गपुर की बेटियों का दो दिवसीय भव्य संयम स्वर्णोत्सव आज गीतांजली भवन में शुरु हुआ। इस अवसर पर आज सामयिक चारित्र दिवस मनाया गया। आज सुबह वर्धमान शक्रस्तव अभिषेक के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सुबह मातृ पितृ पूजन का भी आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर माता पिता की भूमिका उनके त्याग पर प्रकाश डाला गया व नए पीढ़ियों में माता पिता के प्रति बढ़ती उपेक्षा पर चिंता जाहिर की गई।

सोमवार की सुबह दादा गुरुदेव का अभिषेक होगा इसके अलावा वरघोड़ा यानि जुलुस का आयोजन होगा जो कि छत्तीसपाड़ा मंदिर से निकलेगी व प्रेमहरि भवन होते हुए जगन्नाथ मंदिर गीतांजली भवन में समाप्त होगा।

 

जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के सचिव मूलचंद गोलच्छा ने बताया कि सन 74 में खड़गपुर  के भीखम चंद व सुंदर देवी कोचर की तीन बेटियां एक साथ जैन साध्वी बन गई थी उसी के स्वर्ण जयंती के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया है. निर्मला, हीरामणि व कमल किशोर ने छोटी आयु में ही सांसारिक जीवन त्याग दिया व दीक्षित होकर क्रमशः दिव्य दर्शना, तत्व दर्शना व सम्यग्दर्शना नाम से जानी जाती है।

ज्ञात हो कि तीनों साध्वी बहनों के छोटे भाई भी जैन मुनि बने थे जो दिवंगत हो चुके हैं  व एक भतीजी साध्वी बनी है. ज्ञात हो कि तीनों बहनें अपने गुरु शशिप्रभा सहित कुल आठ सदस्यीय साध्वी मंडल कार्यक्रम में शामिल होने आई हैं। इसके बाद ये लोग पैदल महाराष्ट्र के अकोला के लिए प्रस्थान करेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ कर रही है इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष महेंद्र गांधी, उपाध्यक्ष अनंत मालू, सचिव तरुण मालू, सह सचिव ज्ञान गुलेच्छा, खजांची खुशाल बच्छावत, राहुल कोचर, ज्ञान गोलछा, नितिन गोलछा, उत्तम वोहरा व अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग शामिल हुए जिसमें से 350 लोग बाहर से आए हैं। इस अवसर पर धार्मिक व सासं2कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link