April 12, 2025

रेशमी के समक्ष ट्रक की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत, बिहार के सारण जिले का रहने वाला था ड्राइवर 

0
IMG_20231228_213422

 

खड़गपुर, रेशमी मेटालिक्स के समक्ष ट्रक की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अऩुसार पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर के रेशमी मेटालिक्स में माल लोड करने कोलकाता से आए बिहार के सारण जिले के रहने वाला

 

 

 

 

 

 

 

ड्राइवर कल रात लगभग आठ बजे उस वक्त ट्रक की चपेट में आ गया जब अपना वाहन रेशमी के सामने खड़ी कर फैक्ट्री की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने राजनारायण राय नामक चालक को चांदमारी ले आया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पता चला है कि राजनारायण का 4 बेटा व एक बेटी है। सारण जिले के परसा थाना के उकरीबीर नामक गांव के निवासी कोलकाता में किसी निजी ट्रक मालिक का वाहन चलाता था।

 

 

 

 

 

 

 

शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजन अंतिम संस्कार के लिए सारण के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों की मांग है कि उक्त जगह में बढ़ते दुर्घटना को देखते हुए स्पीड लिमिट होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *