सीएमई गेट सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत, बड़ा आयमा की महिला की शव फंदे में झुलती मिली, गुरुद्वारा के पास लावारिस शव बरामद, ट्रेक्टर से दबकर मौत 

 

खड़गपुर, सीएमई गेट के समीप सड़क दुर्घटना में झीनतालाब के रहने वाले नाबालिग की मौत हो गई। जानकारी के मुतबिक शुक्रवार की रात मोटरसाईकिल व छोटा हाथी वाहन के बीच भिडंत हो गई जिससे बाईक सवार विशाल शर्मा नामक 17 वर्षीय नाबालिग घायल हो गया उसे चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर पा वार्ड संख्या वार्ड के झीनतालाब इलाके में शोक व्याप्त हो गया। पता चला है कि बाईक में विशाल का एक अन्य साथी भी सवार था घटना के बाद छोटा हाथी फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि चश्मदीद के अनुसार वाहन आयमा की ओर चला गया उसका पीछा किया गया पर कोई लाभ नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि क्षतिग्रस्त मोटरबाईक को जब्त किया गया है।

बड़ा आयमा की महिला की शव फंदे में झुलती मिली, गुरुद्वारा के पास लावारिस शव बरामद 

खड़गपुर, बड़ा आयमा की रहने वाली लक्ष्मी देवी का शव उसके आवास में फांसी के फंदे में झुलते हुए मिली। जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय लक्ष्मी बीते दिनों बीमार थी व चांदमारी से इलाज कर घर लौटी थी गुरुवार को पति श्रीनिवास राव डीवीसी स्थित निजी लाज में बतौर माली काम पर गए थे। पति का कहना है कि कल शाम घर लौटा तो पत्नी तो घर में फंदे में झुलता हुआ पाया उसे चांदमारी ले जाया गया पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी कई घरों में मेड का काम कर गुजारा चलाती थी। पति माली का काम करता है। एक बेटी है जिसकी शादी शहर के ही खरीदा इलाके में हुई है। पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। 

 

गुरुद्वारा के पास लावारिस शव बरामद 

खड़गपुर शहर के नीमपुरा गुरुद्वारा के पास गुरुवार को एक अधेड़ शख्स की लाश बरामद की गई। वार्ड 12 के पार्षद विष्णु प्रसाद ने बताया कि लगता है कि कोई घूमंतू व्यक्ति है। शव मिलने की जानकारी होने पर नीमपुरा टीओपी में खबर दी गई जिसके बाद पुलिस शव को बरामद कर चांदमारी में अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया।   

 

खुद चला रहे ट्रेक्टर से दबकर मौत 

खड़गपुर अनुमंडल के बेलदा थाना इलाके में खेत में ट्रेक्टर चला रहे युवक की मौत उसी ट्रेक्टर से दब जाने से हुई पता चला है कि बीते दिनों ट्रैक्टर को बंद ना कर किसी काम के लिए ट्रेक्टर से उतर गया जिसके बा रजत सिंह नामक युवक खुद ट्रेक्टर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई रजत सिंह का अंत्पयपरीक्षण करा शव को परिजन को सौंप देने पर अंतिम संस्कार कर दिया गय पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

woman found hanging

Lakshmi Devi, a resident of Bada Ayama, Kharagpur, was found hanging in her residence. According to the information, 48-year-old Lakshmi was ill recently and had returned home after treatment . On Thursday, her husband Srinivas Rao had gone to work as a gardener in a private lodge located at DVC. The husband says that when he returned home yesterday evening, he found his wife hanging in a noose in the house. She was taken to Chandmari but the doctors declared her dead. Lakshmi used to earn her living by working as a maid . Husband works as a gardener. There is a daughter who is married in the Kharida area . Police have recovered the body and are investigating the matter.

body found near Gurudwara

The body of a middle-aged man was recovered near Nimpura Gurudwara in Kharagpur city on Thursday. Ward 12 councilor Vishnu Prasad said that it seems that there is a wandering person. On getting information about the body being found, the news was given in Nimpura TOP, after which the police recovered the body and sent it to Chandmari for post-mortem.

crushed to death by self driving tractor

A young man driving a tractor in a field in the Belda police station area of ​​Kharagpur sub-division died after being crushed by the same tractor. It has been learned that recently, instead of switching off the tractor, he got off the tractor for some work, after which a young man named Rajat Singh himself killed the tractor. He got hit due to which he died. Rajat Singh’s post-mortem was done and the body was handed over to his family and the last rites were performed. Police is investigating the matter.

A minor resident of Jhintalab died in a road accident near CME Gate. According to the information, there was a collision between a motorcycle and a chhota hathi vehicle on Friday night, due to which a 17-year-old minor named Vishal Sharma, riding the bike, was injured and he was taken to Chandmari Hospital where the doctor declared him brought dead. After receiving the news of the incident, there was mourning in  ​​ward no 9. It was learned that another companion of Vishal was also riding the bike. After the incident, the four wheeler ran away. Police say that according to eyewitnesses, the vehicle moved towards Aima and was chased but to no avail. Police said that the damaged motorbike has been confiscated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *