April 12, 2025

खड़गपुर पुस्तक मेला का उद्घाटन 6 को 14 तक चलेगा मेला, प्रताप फौजदार 10 हिंदी कवि सम्मेलन में करेंगे शिरकत, 14 को मो. इऱफान बांधेंगे समां

0
IMG_20231225_190245

 

खड़गपुर, मानस-गौतम नारायण चौबे मेमोरियल ट्रस्ट और खड़गपुर पुस्तक मेला कमेटी के संयुक्त प्रयास से गीतांजली रेलवे प्रेक्षागृह में 24वां खड़गपुर पुस्तक मेला 6 को शुरु हो रहा है रहा है जो कि 14 जनवरी तक चलेगा।

 

 

10 जनवरी को मेले का विशेष आकर्षण हिंदी कवि-सम्मेलन होगा जिसमें शिरकत करेंगे विख्यात हास्य कवि प्रताप फौजदार, बढ़ते असहिष्णुता पर भी आलोचना सभा का आयोजन किया गया है। 14 को अंतिम दिन मो. इऱफान अपने गीतों से समां बांधेंगे। इसके अलावा अन्य कई सांस्कृतिक कार्य़क्रम भी होगा।

 

पुस्तक मेंला कमेटि के पदाधिकारी देबाशीष चौधरी व अन्य ने उक्त जानकारी आज गीतांजली कम्युनिटी हाल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *