पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

 

खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थानाnके गोपाली के समीप मोरना गांव में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवारी हेम्ब्रम का का अपने पति रामजीत हेम्ब्रम के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद पति रामजीत ने शराब के नशे में पत्नी पर बुरी तरह से वार कर दिया।

 

 

सोमवारी के सिर पर वार कर देने से बुरी तरह घायल सोमवारी की मौत हो गई खड़गपुरग्रामीण थाना पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच कर रही है पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

पता चला है कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे व दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दंपत्ति का एक बच्चा भी है। सोमवारी के पिता के शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

 

 

 

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत 

खड़गपुर, खड़गपुर अनुमंडल के बेलदा थाना के बाखरा बाजार के पास सड़क दुर्घटना में बासु धाड़ा नामक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई पता चला है कि बासु बांकुड़ा जिले के पात्रसायर थाना का रहने वाला था व अपने वाहन से धान लोड कर जा रहा था तभी ट्रक के धक्के से बासु की मौत हो गई पता चला है कि शादीशुदा बासु के दो बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *