एलआईसी के सीनियर डिवीजनल मैनेजर मनोज कुमार पात्रो ने आज डिवीजनल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन उत्सव पालिसी लोगों की जरुरुतों को पूरा करेगी। उन्होने बताया कि पहले दिन ही देश भर में लगभग 24 हजार पालिसी बिकी जो कि रेकार्ड है।
उन्होने पालिसी के फायदे गिनाते हुए कहा कि जीवन उत्सव में सम एश्योर्ड के 10 फीसदी तक आय का फायदा दिया जाएगा. यानी पॉलिसी मैच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक लाइफ लॉन्ग बेनिफिट के रूप में बीमा राशि के 10 फीसदी का लाभ ले पाएंगे.
न्यूनतम बीमा राशि पांच लाख रुपये है. अधिकतम की सीमा नहीं है। इसमें जीवन भर या 100 साल तक रिटर्न मिलने के साथ ही प्रीमियम के भुगतान का समय पांच साल से लेकर सोलह साल तक सीमित है.
योजना के लिए 18 से 75 वर्ष तय की गई है.इसमें निवेशकों को 5.5% की दर से वार्षिक ब्याज दिया जाएगा. पात्रो ने कहा कि अगर प्रीमियम किसी कारण से नहीं दे पाए तो पेड अप वैव्यू दिया जाएगा।
इस अवसर पर मार्केटिंग मैनेजर मनोज नथनियल, सेल्स मैनेजरस विद्याभूषण, प्रोडक्ट मैनेजर एस के पंडा उपस्थित थे।
Leave a Reply