बेनापुर व आयमा गौशाला में गोपाष्टमी मेला आयोजित, बेनापुर गौशाला के निर्माण के लिए सहयोग की अपील 

0
IMG_20231122_004858

 

खड़गपुर। बेनापुर व आयमा गौशाला में गोपाष्टमी मेला आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष शामिल हुए।

 

इस अवसर पर बेनापुर के बलिराम गौशाला के अध्यक्ष बी डी शर्मा ने बेनापुर गौशाला के निर्माण के लिए सहयोग की अपील की। शर्मा ने बताया कि दोनों गौशाला मिलाकर कुल 234 गायें है जिसमें से बेनापुर में 190 गायें है।

 

इस अवसर पर गौ पूजन किया गया। मारवाड़ी समाज की ओर से गौ पूजन किया गया। बलिराम गौशाला के सचिव अनिल केडिया ने बताया कि बेनापुर से कौशल्या व आयमा गौशाला से पटवारी आयल मिल के पास गौ को लाया गया था ताकि मारवाड़ी समाज के लोग गौ पूजन कर सके।

बेनापुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार, पार्षद अभिशेक अग्रवाल, गौशाला कमेटि के सचिव निमेष मेहता. अभिषेक यादव, सज्जन पटवारी,  राम अवतार पटवारी, जगदीश अग्रवाल, व अन्य उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed