के.वी रेलवे कॉलोनी में वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, विजेता हुए पुरस्कृत

 

Annual Sports Day Celebration in Kendriya Vidyalaya Railway Colony, Kharagpur

29th November, 2023

Kendriya Vidyalaya Railway Colony celebrated the Annual Sports Day with great enthusiasm on 29th November,2023. Special guest Dr.Pankaj Saha, HOD of Kharagpur College Hindi Department and Marathon Athlete Mr. Bimal Mahato,who participated in National and International level, were present on the  day with  Principal  Mr. Sudip Mandal.

There were various sporting events. Seven events were arranged for students.Events  were also arranged for teachers and parents . Students won medals in different events. The visitors were quite pleased. The students and their guardians showed a lot of curiosity. The school’s environment took on a joyful tone that day.

 

वार्षिक खेल-कूद दिवस उत्सव (2023-24)

दिनांक – 29 नवम्बर,  2023 (बुधवार)

केंद्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी , खड़गपुर 

दिनांक 29-11-2023, दिन बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय रेलवे कॉलोनी,खड़गपुर प्रांगण में वार्षिक खेल-कूद समारोह बहुत ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | हमारे विद्यालय के आदरणीय प्राचार्य महोदय श्रीमान सुदीप मंडल के सा मुख्य अतिथि के रुप में खड़गपुर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रमुख, डॉ. पंकज साहा और अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक  मास्टर बिमल महातो जी ने अपनी उपस्थिति से समारोह में चार चाँद लगा दिए | इस खेल दिवस के अवसर पर बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया | जैसे – गणित दौड़, पादुका दौड़, लम्बी कूद, गेंद फेंकना, खो-खो आदि | विद्यार्थियों के लिए कुल सात गतिविधियों का आयोजन किया गया |अभिभावकों और अध्यापकों से भी कुछ गतिविधियाँ करवाई गई |जिसमे उन्होंने बढ़ –चढ़ कर हिस्सा लिया |विद्यार्थियों ने अपने सदनानुसार अलग-अलग गतिविधियों में शिरकत कर मैडल प्राप्त किया |

विद्यालय प्राचार्य श्रीमान सुदीप मंडल ने बताया कि आगंतुक काफी प्रसन्न दिखाई दिए |विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों में भी काफी उत्सुकता और जोश देखा गया |इससे विद्यालय का माहौल आनंदमय हो गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link