खड़गपुर व मेदिनीपुर में पंचमी को पूजा पंडाल के उद्घाटन के बाद आज षष्टी को खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर में पूजा देखने वालों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।
इस साल शहर के ज्यादातर बड़े पंडालों का उद्घाटन पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार ने किया।इस दौरान एडिशनल एसपी राणा मुखर्जी, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजीब कुमार पाल, चेयरपर्सन कल्याणी घोष, देबाशीष चौधरी, प्रदीप सरकार व टीएमसी के पार्षद कई पंडालों में दिखे।
भीड़ से निबटने के लिए आज पुलिस प्रशासन की ओर से दोपहर में ही टोटो, आटो व चारपहिए वाहनों को नो एंट्री में रोका गया ज्ञात हो कि खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर के प्रवेश वाले स्थानों में नो एंट्री बना ई गई है।
शहर में दुर्गोत्सव के दौरान अर्थात् पंचमी 19 अक्टूबर से दशमी 24 अक्टुबर तक टोटो,ऑटो व अन्य चार पहिया वाहन दोपहर बाद नहीं चलेंगे इसके साथ ही अन्य भारी वाहन जैसे बस , ट्रक आदि के यातायात पर भी नियंत्रण रहेगा . जिला शहर मेदिनीपुर के लिए भी यह निषेधाज्ञा लागू रहेगा . जिलाशासन द्वारा विज्ञप्ति के जरिए जन साधारण को जानकारी दी गई है जिसमें.
खड़गपुर में टोटो , ऑटो व अन्य चारपहिया वाहन दोपहर 2 बजे से भोर 3 तक नही चलाया जा सकेगा एवं यही नियम मेदिनीपुर शहर मे दोपहर 1 बजे से भोर 3 बजे तक लागू रहेगा।
Kharida phadi puja pandal Inauguration by Rajib kr pal IC town, pradeep sarkar ex mltown president babjee Rao raju Gupta also Pradip Jain Arun Jain prasant Jain Suresh Jain dilip Jain president sect sushant Jain chalpat Rao Amit Jain lalit Agarwal chinnu jain Rajesh khandelwal pulser Srinu and other members present. we are celebrating 51st year puja said Dharmendra Jain president of puja Committee.
Leave a Reply