आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में उमड़े स्वयंसेवक, सांसद दिलीप घोष ने की अगवानी

 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आयोजित पथ संचालन पश्चिम मेदनीपुर के खड़गपुर और घाटाल में हुआ।
प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यह पथ संचलन महालय के दिन निकालता है नगर खंड अथवा जिले को केंद्र रख कर
इस बार जिले का पथ संचालन खड़गपुर नगर में हुआ जो कि जगन्नाथ मंदिर से होते हुए गिरी मैदान वाले रास्ते से मालंच होकर गुजरी है और उसका समापन निमपुरा पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ

सभी स्वयं सेवक गणवेश में उपस्थित होकर कदम से कदम मिलाकर अनुशासन के साथ उदय किरण के उद्घोष के साथ पथ संचलन समाप्त किया
घाटल में भी ऐसे ही संख्या रही और बहुत ही अनुशासित तरीके से संपन्न हुआ कार्यक्रम।

पथ संचलन के दौरान लोगों ने स्वयंसेवकों को पुष्प वर्षा की। खड़गपुर  में सांसद दिलीप घोष वह घाटाल में घाटाल के विधायक आशीष कपाट शामिल हुए।

स्वयंसेवकों का कहना है कि आरएसएस क़ई सामाजिक कार्यक्रम करती है जिसमें वृक्षारोपण,रक्तदान शिविर पथ संचलन व अन्य है।

 

Path sanchalan programme  organized by Rashtriya Swayamsevak Sangh took place in Kharagpur and Ghatal of West Medinipur.
Every year Rashtriya Swayamsevak Sangh takes out this Path sanchalan programme  on the day of Mahalaya keeping the city block or district as the centre.
This time the path of the district was conducted in Kharagpur which starts Jagannath Temple via Giri Maidan and ended at Nimpura Panchmukhi Hanuman Temple. All the volunteers were present in uniform and marched step by step with discipline. Ended the procession with Kiran’s announcement


There were similar numbers in Ghatal also and the program was conducted in a very disciplined manner.

During the procession, people shed flowers on the volunteers. In Kharagpur, MP Dilip Ghosh and in  Ghatal MLA Ashish Kapat was present

Volunteers told that RSS organizes many social programs which include tree plantation, blood donation camp, road movement and others.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *