बुद्ध मंदिर का दर्शन कराएगी प्रोग्रेसिव सोशल क्लब, पंचमी को एसपी करेंगे उद्घाटन








खड़गपुर, हितकारिणी हायर सेकेंड्री स्कुल के समीप बन रही प्रोग्रेसिव सोशल क्लब की पंडाल बौद्ध मंदिर की तर्ज पर बन रही है।
कमेटि से जुड़े सज्जन सिंह ने बताया कि चंदन नगर की लाईटिंग प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। कुल 10 लाख रु का बजट रखा गया है।


देबाशीष दे ने बताया कि पंचमी को जिले के एसपी धृतिमान सरकार पंडाल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद नमिता चौधरी, पुस्तक मेला कमेटि से जुड़े देबाशीष चौधरी व अन्य उपस्थित रहेंगे। शांतनु सूर देबाशीष दे व अन्य पूजा के आयोजन में जुटे हैं।