खड़गपुर, साउथ बालाजी मंदिर प्रांगण में महासप्तमी के दिन वस्त्र व अन्नदान का आय़ोजन किया गया। मंदिर कमेटि के सचिव एस शंकर राव ने बताया कि लगभग डेड़ सौ साड़ी, लुंगी व गंजी गरीबों में बांटे गए।
उन्होने बताया कि स्टेडियम के समीप वार्ड 27 में सन 72 से अवस्थित श्री श्री बालाजी मंदिर में प्रत्येक शनिवार को मंदिर कमेटि की ओर से अन्नदान का आयोजन किया जाता है आज आयोजन का सातंवां शनिवार था।
आज के कार्यक्रम के आयोजन के लिए शंकर ने शुकलाल रजक का धन्यवाद किया।
Leave a Reply