May 13, 2025

सांप के डंस देने से 14 माह की बच्ची की मौत, दो घंटे बाद आंखी ने अस्पताल में तोड़ दम, इलाके में शोक, सांप को जंगल मे छोड़ा 

0
IMG_20231011_203823

 

खड़गपुर, सांप के डंस देने से 14 माह की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ थाना इलाके के सीतली गांव में सांप के डंस से उक्त हादसा हुआ।

पता चला है कि दोपहर में सुमा भक्ता अपने घर में खाना बना रही थी तभी उसकी 14 माह की बेटी आंखी भक्ता अपने घर में खेल रही थी खेलते खेलते बच्ची ने मिट्टी के घर में बने सांप के बिल में हाथ डाल दी

जिससे सांप बच्ची के अंगुली में डंस दिया जिसके बाद बच्ची काफी रोने लगी उसे तुरंत मकरामपुर  अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया बावजूद इसके दो घंटे के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया।

घरवालों ने बिल को खोदा उसमें लगभग डेढ़ फुट का (खरीश) नाग सांप मिला जिसे पुलिस के कहने पर जंगल इलाके में छोड़ दिया गया।

पुलिस बच्ची के शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण करा अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया घटना से इलाके में शोक व्याप्त है ज्ञात हो कि पिता अमल मजदूरी करता है आंखी की साढ़े तीन साल की बड़ी बहन भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *