April 17, 2025

खड़गपुर बस स्टैंड के समीप बस-बाईक भिड़ंत में युवक की मौत, दोनों वाहनों को जब्त कर जांच में जुटी पुलिस, त्यौहार मनाने तमिलनाडु से वापस घर आया था राजा

0
IMG_20230926_192436

 

खड़गपुर बस स्टैंड के समीप एसआरपी व एएसपी कार्यालय के सामने मंगलवार की सुबह बस व मोटरसाईकिल में टक्कर् हो गई जिससे शेख राजा नामक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार शेख राजा ने हेलमेट पहने हुआ था बावजूद इसके हेलमेट टूट गया व सिर कुचल गया जिससे घटनास्थल में ही मौत हो गई। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस तेज गति से थी इसलिए हादसा हुआ। लोग घटनास्थल में बंप बनाने की मांग कर रहे हैं। खबर पा खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार मौक में पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया।पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

पता चला है कि शेख राजा खड़गपुर ग्रामीण थाना के पपरआड़ा का रहने वाला था। राजा तमिलनाड़ु में होटल में काम करता था व एक सप्ताह पहले ही घर आया था ईदमिलादुनबी के बाद उसे वापस जाना था इस बीच उक्त हादसा हो गया।

शेख राजा कुल चार भाई है जिसमें से दो की शादी हो चुकी है राजा तीसरे नंबर पर है वह  बड़ा मझले भाई की बाईक लेकर गोलबाजार गया था तभी उक्त हादसा हो गया। पिता अमजद अली फैक्ट्री में मजदूरी करता है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *