कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से कुर्मी समाज की ओर से बुलाए गए रेल व सड़क अवरोध को बताया अलोकतांत्रिक, कुर्मी समाज ने आंदोलन लिया वापस

 

कोलकाता हाई कोर्ट की ओर से कुर्मी समाज की ओर से बुलाए गए रेल व सड़क अवरोध को अलोकतांत्रिक करार देने के बाद कुर्मी समाज में अपना आंदोलन वापस ले लिया है.

 

कुर्मी समाज की ओर से 20 सितंबर से  खेमाशुली सहित   अन्य जगहों पर ट्रेन व सड़क मार्ग अनिश्चितकालीन जाम करने का आहवान  किया था । न्यायालय की ओर से पुलिस प्रशासन को ला एंड  ऑर्डर बनाए रखना के लिए भीकहा गया।कोर्ट के उक्त निर्णय के बाद कुर्मी समाज के नेता अजीत महतो नेआंदोलन वापस ले लिया है उन्होंने  कहा कि पुरुलिया में आने वाले दिनों में रणनीति तय की जाएगीआंदोलन वापस लिए जाने के बाद रेल प्रशासन की ओर से रद्द  किए गए ट्रेन को पुनः  चलाने का निर्णय लिया गया है यानी 20 सितंबर को ट्रेन की सेवाएं सामानमें रहेगी

PROPOSED AGITATION WITHDRAWN BY THE KURMI COMMUNITY

RESTORATION OF TRAIN SERVICES

Kolkata, 19th September, 2023:

Normal train services will be restored with immediate effect in view of withdrawal of proposed agitation by the Kurmi Community. Therefore, all trains which were earlier cancelled, diverted, short terminated, short originated will run as per schedule.

This is in modification to the Press Releases which were issued earlier in this regard.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *