ईद मिलादुन्नबी को लेकर पुलिस प्रशासन की आयोजकों के साथ बैठक, तय रूटों पर रात 10 बजे तक रैली की अनुमति

 

  खड़गपुर में विश्व नबी दिवस शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मुस्लिम संगठनों के साथ खड़गपुर टाउन थाना में प्रशासकीय बैठक हुई। उक्त बैठक में खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार, खड़गपुर शहर थाना प्रभारी राजीब कुमार पाल व गरीब नवाज कमेटि के सचिव शेख मुश्ताक, काजी मोहल्ला कमेटि के मो इम्तियाज, रजा कमेटि के मो कमाल, स्टार क्लब के मो शमशाद, सबसित् अशरफ कमेटि के अजहर हुसैन, गुलाम आने मकदूम मुशरफ केटि के अब्दुल, एस ए खान, पार्षद फाद हुसैन व अन्य उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि 28 सितंबर को हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिवस के अवसर पर  जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी मनाया जाएगा। इस दिन सुबह में मुस्लिम संगठनों की ओर से इस्लामिक झंडा विभिन्न क्लबों में फहराया जाएगा। गरीब नवाज फाउंडेशन के शेख मुश्ताक ने बताया कि संगठन की ओर से चांदमारी में मरीजों को फल वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर शाम में पैगंबर मोहम्मद की शोभायात्रा निकाली जाएगी। लाइसेंसी संगठन ही रैली निकाल पाएंगे व पुलिस ने झंडा में लोहे व स्टील के पाइप की बजाय लकड़ी के डंडे के उपयोग की सलाह दी है ताकि शार्ट सर्किट से बचा जा सके। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक तय रुट में ही रैली निकालने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई है।  

like every year this year also a meeting was held at town thana kharagpur on the eve of eid- miladunnabi and instruction was delivered that all the committee will follow their rally as per there schedule of licenced permision
The meeting was addressed by town IC, SDPO in the presence of 21 secretary of individual committee
On the occasion of wiswa Nabi diwas
Gulaman-E Makhdoom Ashraf Commetti Ward No.5/Bhawanipur. KGP,  Star Club ward No.4 Panchberia KGP, Jasn E Eid Miladunnabi Commetti, Kazi Mohalla Ward No.4
Panchberia KGP, Gareeb Nawaz Foundation Kalkati Ward No.5 KGP,Samaj Singha Club
Sanjwaal Ward No.24 KGP, Raza Commetti
Ward No.4 KGP & others committee  will organised rally.
police-organisors-meet-for-peaceful-celebration-of-eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *