April 7, 2025

गोलबाजार डकैती कांड के आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत, पुलिस पूछताछ कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी

0
IMG_20230930_145813

 

खड़गपुर, गोलबाजार स्वर्ण व्यापारी को गोली मार डकैती मामले में आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार आरोपियों को आज खड़गपुर महकमा अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड के लिए आवेदन किया तो जज ने  पांचो आरोपियों को चौदह दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। 

ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे हथियारबंद बदमाशों ने गोलबाजार चांदनीचौक के सोना दुकान गोल्ड एंड सिल्वर हाउस में हुई दिनदहाड़े डकैती कर भाग निकले थे। पुलिस ने पीछा कर ड्रोन के सहारे से शुक्रवार को ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था ये सभी बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले है। जानकारी के मुताबिक जिन पांच लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था उन लोगो के खिलाफ धारा 356, 397, 307 व आर्म्स एक्ट 25 व27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बदमाशों ने जाते समय दुकानदार आशीष दत्त को गोली से व कर्मचारी अय़न भट्टाचार्य को चाकू मार हमला कर दिया था। इधर जानकारी के मुताबिक शनिवार एक और बदमाश को बेलियाबेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *