खड़गपुर और मेदिनीपुर को जोड़ने वाली बीरेंद्र सेतु के जीर्णोद्धार के पश्चात तय ” भार वहन परीक्षण ” सफलता पूर्वक हो गई . अतः अब तय समय से पूर्व ही जन साधारण के यातायात के लिए सोमवार सुबह 9बजे याने तय समय सीमा से14 घंटे पूर्व ही खोल दी जाएगी. जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि ” भार वहन क्षमता ” के परीक्षण की तय अवधि हालाकि सोमवार रात 11 बजे तक निर्धारित है साथ ही इस दौरान यातायात निषिद्ध रहना भी तय है परंतु परीक्षण में सेतु के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चूँकि इंजीनियर आश्वस्त हैं. इसी कारण यातायात चालू करने की अनुमति समय पूर्व ही दे दी गई . विश्वस्त शूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिलहाल 8 टन के भार वहन की ही अनुमति मिली है फिर 7-8 दिन में परीक्षण संबंधी विस्तृत रिपोर्ट आ जाने के बाद ही अधिक भार वहन की अनुमति मिलेगी . ज्ञात हो 17 तारीख की रात 11:00 से मोहनपुर ब्रिज पर यातायात पूरी तरह तप है।
जानकारी के मुताबिक मोहनपुर ब्रिज में जल 600 करोड़ की लागत से दूसरा पुल बनेगा जो की छह लेन होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है वह जल्द ही इसका टेंडर किया जाएगा।
Leave a Reply