April 27, 2025

प्रशांत सत्पथी ने खरीदा टीओपी व दीनबंधु बेरा ने बतौर नीमपुरा टीओपी का पदभार संभाला, पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कुल 22 एसआई व एएसआई का हुआ था तबादला

0
IMG_20230820_184807

 

खड़गपुर, दीनबंधु बेरा ने बतौर नीमपुरा टीओपी का पदभार आज शाम संभाला जबकि प्रशांत सत्पथी ने खरीदा टीओपी का पदभार शुक्रवार को संभाल था।

ज्ञात हो कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के एसपी धृतिमान सरकार ने 17 अगस्त को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर तुरंत प्रभाव से पदभार ग्रहण करने को कहा था।

ज्ञात हो कि दीनबंधु इससे पहले केशियाड़ी थाना में थे जबकि प्रशांत सत्पथी खड़गपुर टाउन थाना में कार्यरत थे।

दीनबंधु तपन सिंह महापात्रा की जगह व प्रशांत चंचल सिंह की जगह पर आए हैं। तपन को दांतन थाना में बतौर सब इंसपेक्टर भेजा गया जबकि चंचल सिंह को सबंग थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा बेलदा थाना प्रभारी मो आसिफ सनी को आनंदपुर थाना प्रभारी बना भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *