March 11, 2025

टीएमसी की गुटबाजी के कारण आईआईटी खड़गपुर के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में आउटडोर सेवा बंद 

0
IMG_20230810_015109

 

खड़गपुर आईआईटी के डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानीय लोगों को बतौर कर्मचारी रखे जाने की मांग को लेकर हुए विवाद के कारण अस्पताल के आउटडोर सेवा बं कर दी गई है।

टीएमसी के एक गुट ने अस्पताल के कॉनट्रैक्चुअल कर्मियों को बाधा देने व कार्य करने से रोकने की कार्रवाई शुरु कर दी जिससे समस्या उत्पन्न हुआ।

आईआईटी प्रबंधन का कहना है कि पहले से ठेका कर्मियों को बैठाना संभव नही है बेशक आने वाले समय में और भी कार्य के अवसर बनेंगे जिसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी

ऐसा आश्वासन दिया लेकिन इसके बावजूद स्थानीय लोग अपनी प्रतिवाद की कार्रवाई जारी रखे हुए थे जिससे प्रबंधन आउटडोर सेव अनिश्चित  काल के लिए स्थगित कर दी गई.

इस सिलसिले में आईआईटी के रजिस्ट्रार कैप्टन अमित जैन ने बताया बीते एक सप्ताह से अस्पताल के कर्मियों को प्रवेश करने में बाधा दी जा रही है जिससे सप्ताह भर से अस्पताल की साफ-सफाई नही हो पाई अतः ऐसी हालत में अस्पताल में सेवा चलाना संभव नही है .

इसीलिए अस्पताल की सेवा बंद रखी जा रही है.टीएमसी के जिला नेता सुजय हाजरा का कहना है कि अस्पताल जल्द से चालू हो इसके लिए वह पहले करेंगे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *