सड़क दुर्घटना में पुलिस कर्मी सहित तीन की मौत, तीन अन्य घायल, हादसा से शहर में शोक की लहर, बेनापुर रेलवे क्रासिंग की पास घटी घटना

 

खड़गपुर,  बेनापुर रेलगेट के निकट तेज रफ्तार गाड़ी आडी के धक्के से एक पुलिस कर्मी समेत कुल 3  लोग मारे गए व तीन अन्य लोग घाय है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात

लगभग साढ़े बारह बजे बेनापुर के निकट के राष्ट्रीय राज मार्ग के मकरामपुर इलाके के एक ढाबे से खाना खा कर खड़गपुर लौट रहे कुल 5 लोग ऑडी पर सवार थे जो कि अति द्रुत गति में थी और बेनापुर रेलगेट पर ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी को जोरों का धक्का मार के उपरांत नियंत्रण खोकर रेल सिग्नल पोस्ट से टकराई

और अंततः एक चाय दुकान में जा धंसी जिसके बाद घायलों को खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने खड़गपुर ग्रामीण थाना में एएसआई पद पर तैनात .रमानन्द देव नामक 45 वर्षीय पुलिस कर्मी व 37 वर्षीय पांचबेड़िया निवासी शेख जहांगीर को मृत घोषित कर दिया

जबकि बाकी को मेदिनीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां वाहन चालक अभिषेक श्रीवास्तव की आज मौत हो गई सुजीत राय को कटक ले जाया गया जबकि चंदन दास व प्रबीर दास का मेदिनीपुर में चिकित्सा चल रहा है।

बांकुड़ा जिले के तालडागंरा  के रहने वाले रमानंद को आज खड़गपुर ग्रामीण थाना में अंतिम विदाई दी गई। पता चला है कि कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े पांच लोग नारायणगढ़ कैटरिंग काम के लिए गए थे जहां से लौटते वक्त उक्त घटना घटी।

घटना के बाद खड़गपुर नगरपालिका के चेयरमैन कल्याणी घोष , रबि शंकर पांडे, खड़गपुर के सीआई व ग्रामीण थाना प्रभारी प्रणव पात्रो चांदमारी पहुंचे थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। घटना से पूरे शहर में शोक का माहौल है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *