52वें केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल (U–14) बालक वर्ग प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आज दिनांक 01/08/2023 को केंद्रीय विद्यालय नं. 2 खड़गपुर के प्रांगण में हुआ। जिसमें 24 संभागों से आई हुई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
पहला मैच अहमदाबाद बनाम एर्नाकुलम का हुआ जिसमें एर्नाकुलम 2–1 से विजयी रहा तथा दूसरा मैच गुवाहाटी बनाम आगरा के बीच हुआ जिसमें गुवाहाटी ने आगरा को 2-0 से हराया और तीसरा मैच देहरादून बनाम सिलचर के बीच हुआ जिसमें देहरादून ने 2–0 से जीतकर अपना परचम लहराया।
कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरीश कुमार, अवर मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर रहे । साथ ही श्री राजा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर भी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोलकाता संभाग के उपायुक्त श्री वाई. अरुण कुमार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ा दी और इस कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका में भी रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री संजीव सिन्हा, सहायक आयुक्त; श्री दिवाकर भोई, सहायक आयुक्त, कोलकाता संभाग भी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में खड़गपुर संकुल के प्राचार्य जिनमें डॉ एच पी सिंह, प्राचार्य, के वि आई ओ सी हल्दिया; श्री एस के बल, प्राचार्य, के वि आई आई टी खड़गपुर और श्री जे एस नेगी , उप प्राचार्य, के वि नं 1 कलाईकुंडा; श्री सी एस सिंह, प्रभारी प्राचार्य, के वि रेलवे कॉलोनी खड़गपुर; श्री केदार सिंह, उप प्राचार्य, के वि नं 1 कंचरापाड़ा; श्री जे पी यादव , प्रभारी प्राचार्य, के वि नं 2 कलाईकुंडा तथा स्थल प्राचार्य श्री नरेन्द्र सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में भरपूर योगदान दिये। विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत के. वि. नं.2 कलाइकुंडा के बच्चों ने सुमधुर स्वागत गीत से सबका मन मोह लिया तथा कार्यक्रम में भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हुए केंद्रीय विद्यालय, आई.आई.टी. खड़गपुर के बच्चों ने बहुत ही शानदार व मनमोहक नृत्य पेश कर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन के ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा हुआ और प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता शुरु की।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अलग –अलग संभागों से आए हुए खेल शिक्षक भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता 1 से 5 अगस्त 2023 तक चलेगी।
KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN, KOLKATA REGION
52ND KVS NATIONAL PRE-SUBROTO CUP FOOTBALL TOURNAMENT (UNDER-14 BOYS)
The inaugural session of 52nd KVS National Pre-Subroto Cup was held on 01.08.2023 by Kendriya Vidyalaya Sangathan (Kolkata Region) at Kendriya Vidyalaya No.2 Kharagpur (Railway). 24 teams from 24 regions of Kendriya Vidyalaya Sangathan are participating in this tournament.
The Chief Guest of the opening ceremony was Sri Girish Kumar, ADRM, S.E. Railway, Kharagpur. Sri Raja, Sr. DPO, S.E. Railway, Kharagpur was also present. The guest of honour was Sri Y. Arun Kumar, Deputy Commissioner, KVS, RO, Kolkata region. Other eminent dignitaries present were Sri Sanjib Sinha, A.C. and Sri Dibakara Bhoi, A.C., KVS, RO Kolkata. Dr. H. P. Singh, Principal, KV IOC Haldia; Sri S. K. Bal, Principal, KV IIT Kharagpur; Sri J. S. Negi, Vice Principal, KV No.1 Kalaikunda, Sri C. S. Singh, Principal I/C, KV Railway Colony; Sri Kedar Singh, Vice Principal, KV No.1 Kancharapara and Sri J. P. Yadav, Principal I/C, KV No.2 Kalaikunda were also present at the ceremony.
All the guests were cordially welcomed by the students. A welcome song was presented by the students of KV No.2 Kalakikunda. The KVS flag was hoisted by the Chief Guest followed by oath taking by the players. Students of KV IIT Kharagpur performed a dance on national integrity with a brilliant show of steps, song and costumes from various parts of India. The meet was declared open by the chief guest. The inaugural programme came to an end with the singing of the National Anthem. The first match was Ahmedabad vs Ernakulum region in which Ernakulum won the match by 2-1. The second match between Guwahati and Agra region in which Guwahati defeated Agra 2-0 and the third match was between Dehradun and Silchar which was won by Dehradun 2-0. The tournament will conclude on 05.08.2023.
——————————————————–
Leave a Reply