नर्सिंग ट्रेनिंग कर रही युवती व उसके डाक्टर दोस्त पर हमला मामले में गिरफ्तार दो युवकों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत, गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी पुलिस 

0
IMG_20230814_020541

 

खड़गपुर, नर्सिंग ट्रेनिंग कर रही युवती व उसके डाक्टर दोस्त पर हमला मामले में गिरफ्तार दो गिरफ्तार युवकों को आज मेदिनीपुर जिला अदालत में पेश किए जाने पर दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुटी है। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की शाम मेदिनीपुर होम्योपैथी मेडिकल कालेज के हाउस स्टाफ डाक्टर नर्सिंग कर रही महिला दोस्त के साथ  मोटरसाईकिल से विद्यासागर विश्वविद्यालय के समीप फुलपहाड़ी डैम इलाके में घूमने गया था जहां आमड़ातला इलाके में अचानक दो लोग लाठी लेकर युवक की पिटाई कर दी थी व मोबाईल तथा पैसे की लूटपाट की थी घटना  बाद लापता युवती को उसी रात पुलिस निर्जन जगह से बरामद किया था। जबकि युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में सघन तलाशी कर दो युवकों को उसी इलाके से गिरफ्तार किया था गिरफ्तार युवको के नाम शेख कदम  बिप्लव चालक है। गुड़गुड़ीपाल थाना की पुलिस गिरफ्तार युवको से पूछताछ कर रही है। भाजपा नेता अरुप दास का कहना है कि फूलपहाड़ी डैम इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ानी चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed