हावड़ा-तिरुपति एक्सप्रेस रेनीगुंटा से वापस आ जाएगी, रेलवे ट्रैक में छेड़खानी के आरोपी युवक को मिली जमानत

 

The following Trains will remain partially cancelled due to developmental work in South Central Railway :

Train No. Train Name Cancelled between Journey Commencing on
20889 Howrah-Tirupati Express Renigunta-Tirupati 22.07.2023, 29.07.2023 and 05.08.2023
20890 Tirupati-Howrah Express Tirupati-Renigunta 23.07.2023, 30.07.2023 and

06.08.2023

 

रेलवे ट्रैक में छेड़खानी करते युवक गिरफ्तार युवक तापस मोदी को मेदिनीपुर सब डिविजनल कोर्ट से जमानत मिल गई है।आरपीएफ पोस्ट मिदनापुर ने गोकुलपुर यार्ड से तापस मोदी जो कि  गोकुलपुर गांव के वाशिंदा है उसे गोकुलपुर यार्ड के पॉइंट नंबर 33 पर पत्थर और लकड़ी के टुकड़े रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था

 बीते दिनों हावड़ा से मेदिनीपुर जा रही ईएमयू लोकल ट्रेन नं. 38811 को प्वाइंट फेल होने की समस्या के कारण 12.25 से 12.46 बजे तक लगभग 21 मिनट तक रोका गयाथा।

आरपीएफ युवक के खिलाफ रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 और 174 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पता चला है कि तापस बीते दिनों प्रेम विवाह किया था जिसे लेकर परिवार में विवाद हुआ था जिसके बाद डिप्रेशन में आए तापस अपने घर के समीप रेलवे ट्रैक में  अजीबोगरीब हरकत किया था। तापस समर्थकों का कहना है कि आपस की मंशा गलत नहीं थी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *