खड़गपुर में मोहर्रम के अवसर पर निकली जुलूस, अलाव व खिचड़ा का होगा आयोजन

 

इमाम हुसैन की शहादत की याद में  खड़गपुर में  मुस्लिम मुहर्रम मना रहे हैं। इमाम हुसैन, पैगंबर मोहम्मद के नाती थे, जो कर्बला की जंग में शहीद हुए थे। मोहर्रम के अवसर पर आज मूनलाइट क्लब व बाबा  स्पोर्टिंग क्लब सहित कई अन्य क्लबों की ओर से मोहर्रम जुलूस निकाला गया जो कि इंदा होते हुए गोल बाजार पहुंची।

शुक्रवार की देर रात अलाव जलाया जाएगा व कई जगहों से अखाड़ा निकाला जाएगा जो कि इंदा पीर बाबा पहुंचेगी व सलामी लेकर वापसआएगी।

Kgp Shanti Nagar Sawari Committee ki janib Se Khas Khas logon KO Marsiya Competition Me Hissa lene Wale Bachun ko Inam Dene Keliye Aane ki Dawat Di Gai thi JisMe KGP Toun I.C. WB Urdu Academy ke Mimber Sufi Syed Abrar Safi kgp Social Worker Shylander Singh,Javed Ahmed Khan Sk Amjad,Sk Akbar, S,A,Khan & Others Marsiya Khoan Md Shahbaz,Syed Niyaz Ahmed,Irshad Hussain!

इस अवसर पर खड़गपुर  शहर थाना प्रभारी  राजीव कुमार पाल ने कहा कि आप लोग पुलिस को सहयोग दे पुलिस भी आपको साथ देगी उन्होंने सर्व धर्म समभाव की बात करते  सरकारी आदेश का पालन करते हुए तय समय में कार्यक्रम करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *