खड़गपुर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन जौहरपाल की तबियत बिगड़ने से पहले उसे चांदमारी फिर कोलकाता ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक 21 की तैयारी को लेकर बोगदा में लगे हेल्प डेस्क में जौहर पाल मौजूद थे जहां से छाती में पीड़ा होने पर उसे पहले झपाटापुर डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया जहां चेस्ट का एकसरे कराने के बाद पहले डाक्टर घोड़ुई को दिखाया गया फिर चांदमारी में भर्ती किया गया।
जहां जौहर पाल को माइल्ड स्ट्रोक होने की पुष्टि की गई व खतरे से बाहर बताया गया लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे तुरंत आर.एन टैगौर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
चांदमारी में चेयरमैन, कल्याणी घोष, पूर्व चेयरमैन प्रदीप सरकार, पार्षद डी वासंती, सोनू सिंह व अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply