बोरे में भऱे महिला की अर्द्धनग्न सड़ी गली लाश बरामद, नानी घर आई बच्ची की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत

0
IMG_20230715_235658

 

खड़गपुर, खड़गपुर ग्रामीण थाना के सांकवा के पास खेत से पुलिस ने बोरे में भरे लगभग 35 वर्षीय अर्धनग्न डिकंपोज्ड लाश बरामद की है। शव को देखकर लगता है कि कुछ दिन पहले ही महिला की मौत हो चुकी है पुलिस शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण कराया है लाश बोरे में मिली है। शक है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर शव को फेंक दिया गया था। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

खड़गपुर अनुमंडल के पिंग्ला थाना के गंगाराम गांव से 11 वर्षीय बच्ची अपने मां के साथ खड़गपुर के झोली इलाके में रहने आई थी मऊ मुर्मु नामक 11 वर्षीय लड़की कल दोपहर में खेलते खेलते नानी घर के पास पानी भरे गड्ढे में गिर गई उसे खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला है कि मदन मोहन मुर्मु की बेटी मऊ दिव्यांग थी जिसके चलते उक्त हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed