May 4, 2025

खड़गपुर के डीआरएम हाशमी का तबादला, के. आर चौधरी होंगे नए डीआरएम 

0
IMG_20230623_023813

 

खड़गपुर के डीआरएम मो. शुजात हाशमी का तबादला कर दिया गया है हाशमी के स्थान पर बतौर खड़गपुर के डीआएरएम के. आर चौधरी पदभार संभालेंगे। चौधरी फिलहाल आरआरबी अजमेर में बतौर चेयरमैन पदस्थ है।

22 जून को रेल बोर्ड की ओर इस आशय का पत्र जारी कर नार्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर व एस.ई ऱेलवे कोलकाता को बता दिया गया है। इसके अलावा एआईआऱएफ, एनएफआईआर व एससटी संगठन सहित अन्य विभाग को भी जानकारी दे दी गई है।

ज्ञात हो कि रेलमंत्री बीते दो दिनों में खड़गपुर रेल मंडल के बाहानागा बाजार व खड़गपुर का दौरा किया था व जोनल महाप्रबंधको के साथ कोलकाता में समीक्षा बैठक की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *