मैं कोरोमंडल बोल रही हूं …

 

रघुनाथ प्रसाद साहू/ 9434243363

मैं कोरोंमंडल बोल रही हूं कल यानि बुधवार से फिर से आपकी सेवा में हाजिर हूं घटना के पूरे पांच दिन बाद उस रात कैसे क्या घटी यह जांच हो रही है पर मेरा नाम भारतीय रेल के भीषण दुर्घटना के साथ जुड़ चुकी है। आखिर 2 जून की रात लगभग सात बजे क्या हुआ य़ह जांच का विषय है व जांच चल भी रही है पर मेरी स्थिति अभागिन विधवा जैसी है जिसका पति के मौत पर भले कोई हाथ ना हो। बीते 46 साल से बंगाल के लोगों को चेन्नई व चेन्नई से बंगाल वापस ला रही हूं दोनों के बीच की कड़ी हूं। पर ऐसी भयावह स्थित का सामना नहीं करना पड़ा। जानकारी के अनुसार दक्षिण के सशक्त साम्राज्य चोल राजवंश के नाम पर दक्षिण के उक्त इलाकों का नामकरण चोलमंडलम हुआ पर अंग्रेजों के उच्चारण में अपभ्रंश होने के कारण चोलमंडलम कोरोमंडल हो गया। जानकारों के अनुसार पहले कोरोमंडल में स्टापेज काफी कम थे पर कालांतर में काफी अधिक हो गए। इन दिनों बंगाल के प्रवासी मजदूर व चिकित्सा के लिए दक्षिण जाने वालों की ट्रेन के तौर पर कोरोमंडल की पहचान है अब तक लाखों मरीजों को इलाज करवा कर वापस लाने और लोगों को मजदूरी दिलाने वाली ट्रेन इन दिनों हादसे के कारण अभिशप्त जीवन गुजार रही हूं पर ठहरना हमारी नियति में नहीं है इसलिए बुधवार की दोपहर 3.20 से आपलोगों के बीच फिर से हाजिर हूं।

Autobiography of Coromondal

REGULAR SERVICE OF 12841 COROMONDAL EXPRESS

TO RESUME FROM  07-06-2023

Kolkata, 6th June, 2023:

The regular service of 12841 Shalimar-MGR Chennai Central Coromondal Express will resume w.e.f. 07-06-2023. The train will leave Shalimar at 15:20 hrs as per schedule.

ONE-WAY SPECIAL TRAIN BETWEEN MGR CHENNAI CENTRAL AND SHALIMAR

Kolkata, 6th June, 2023:

It has been decided to run one-way Special Train between MGR Chennai Central and Shalimar leaving MGR Chennai on 07.06.2023.

02842 MGR Chennai Central-Shalimar Special will leave MGR Chennai Central at 07.00 hrs on 07.06.2023 and will reach Shalimar at 10.40 hrs on 08.06.2023.

The train with two AC 2 Tier, nine AC 3 Tier, three Sleeper Class and two General Second Class coaches will have stoppages at Balasore, Kharagpur and  Santragachi in SER jurisdiction. .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *