दीघा में छात्रा के साथ बलात्कार मामले में होटल कर्मचारी सहित 2 लोगों को पुलिस हिरासत, महिला का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को जेल हिरासत, पैसे व जेवरात भी लूट लेने का आरोप  

 

खड़गपुर. दीघा में छात्रा के साथ बलात्कार मामले में गिरफ्तार होटल कर्मचारी सहित 2 लोगों को कांथी महकमा अदालत मे पेश किए जाने पर दोनों को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पता चला है कि एगरा के रहने वाले सौरव शासमल के साथ फेसबुक में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा के साथ मित्रता हुआ था। जिसके बाद छार् अपनी मौसेरी बहन के साथ दीघा गई जहां सौरभ शासमल के दोस्त सौरभ बाटुल काम करते थे आरोप है कि वहां कमरा लेकर शराब पी गई व छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया छात्रा ने अपनी मां को आपबीती बताई तो दीघा कोस्टल थाना में शिकायत दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच मे जुटी है दोनों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

A widow complaint that she had developed a relationship with one Dipankar Bhukta of Debra.

Few days ago when she went to Keshpur bazaar for marketing, at that time said alleged person abducted her in the trap of love and fled away by a car and he took her to a secret place with the help of his associate and kept her comfined. At the time of kidnap, , cash of RS- 45,000/-, 40 grams of gold and 150 grams of silver were with her. All the cash, gold and silver has been taken from her.

The alleged person raped her repeatedly without her consent. Unable to bear the torture, she talks about going home, and he threatens her to smuggle him. On screaming he tried to kill her by pressing her throat. Later he took her relative house under Belda PS.
We started a case u/s-
344/363/365/323/307/376(2) (n)/ 379/34 IPC against accused said Mr Asif Sunny, oc Belda.

महिला का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को जेल हिरासत, पैसे व जेवरात भी लूट लेने का आऱोप  

खड़गपुर, महिला ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप का शिकायत की तो बेलदा थाना कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है फिलहाल युवक जेल हिरासत में है। पीड़ित विधवा महिला का आरोप है कि आरोपी जो कि शादीशुदा है उसे प्रेमजाल में फांस बीते दिनों वह केशपुर बाजार में मार्केटिंग के लिए गई थी, उस समय उसका अपहरण कर लिया और एक कार से  अपने सहयोगी की मदद से उसे एक गुप्त स्थान पर ले गया और उसे बंधक बनाकर रखा. अपहरण के समय उसके पास 45 हजार रुपये नकद, 40 ग्राम सोना और 150 ग्राम चांदी थी। उसके पास से सारा कैश, सोना-चांदी ले लिया।

 

कथित आरोपी ने उसकी सहमति के बिना धमकी देकर उसके साथ कई दुष्कर्म किया  व विरोध करने पर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। जिसके बाद उसे अपने रिश्तेदार के घर बेलदा थाना इलाके ले जाया गया। बेलदा थाना प्रभारी मो आसिफ सनी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर  आईपीसी की धारा 344/363/365/323/307/376(2)(N)/379/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *