ऑल सेंट चर्च स्कूल के तनुद्भव रॉय 97% अंक प्राप्त कर बनी स्कुल टॉपर

 

 

All Saints Church School Principal Sushmita Bhowmik said, We were proud to announce toppers of our school. Organizations need to continually improve their performance in order to survive and thrive in a competitive world. On the other hand, students can be considered as one of the most important organizational motivation. which have been referred to as “knowledge inspiration”, especially in the new paradigm of the knowledge economy.

In recent years, All Saints Church School, Kharagpur have been paying more attention to the students and have been looking for ways to improve their work environment and encourage students. This is due to the fact that the students is the most valuable asset of the organization. To appreciate this huge happiness.

She furher added Admission open for pre Nursery to class XI(Science, Commerce and Humanities)… (limited seats are available)

ICSE (दसवीं )एवं ISE (द्वादस) परीक्षा के नतीजे .

दसवीं में पूरे देश में प्रथम स्थान कुल 9 छात्रों ने प्राप्त किया जिसमें हमारे राज्य से एक नाम है . तालिका में कुल अंक 500 में 499 अंक प्राप्त करके पूरे देश में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया है वर्धमान के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल के संबित मुखोपाध्याय ने . तलिका में 498 अंक पाकर पश्चिम बंगाल से 5 छात्रों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया है जिनके नाम है – पार्कस्ट्रीट के एसेंबली ऑफ गॉड चर्च स्कूल के अनुराग नंदी . मालदह के नॉर्थ पॉएंट स्कूल की तृषा विहानी . कोलकता डी पॉल स्कूल की श्रेयसी विस्वास . जोका के विवेकानन्द स्कूल की साविक ईवन खान एवं गार्डन हाई स्कूल की आरन्यक सेन . इसीप्रकार कुल 500 में 497 अंक प्राप्त कर16 छात्रों ने तृतीया स्थान अर्जित की है इनमें से एक हैं पश्चिम मेदिनीपुर जिला शहर की
महिका दे इनके माता – पिता दोनो ही शिक्षक हैं यह मेदिनीपुर के शेखपुरा में रहती हैं एवं विद्यासागर शिशु निकेतन की छात्रा है . इनका आदि निवास गड़बेता है .


दोनो मेदिनीपुर में मात्र महिका ही राष्ट्रीय स्तर के प्रथम तीन में अकेली छात्रा है जिसने स्थान अर्जित की है इसके साथ पांचवें स्थान पर खड़गपुर के अर्चिस्मान नंदी ने अपनी उपस्थिति 495 अंक (99%) प्राप्त कर, दर्ज कराई है . वह खड़गपुर के सेंट एगनस हाई स्कूल का छात्र है एवं शहर के बारबेटिया के चांगुआल इलाके का वासी है . वह पढ़ाई – लिखाई के अलावा बहुमुखी प्रतिभा का धनी है . इसी बीच वह इंडियन बुक ऑफ रेकॉर्ड्स के ऑलम्पियाड के मैथ विजार्ड समेत कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की है . सम्मानित हुए हैं . अर्चिस्मान कुईज , एक्सटेंपों स्पीच , वितर्क , निबंध लेखन , कविता लेखन के माहिर हैं . प्रायः विभिन्‍न अंग्रेजी पत्र-पत्रिकाओं में उनका लेखन स्थान पाता रहता है . अवसर के समय खेल – कूद , तबला वादन व सतरंज भी उसे प्रिय है .
सेंट एगनस के सौम्येंदू कर ने (98.4%) 492 अंक प्राप्त की है . साथ ही खड़गपुर के ऑल सेंट चर्च स्कूल के तनुद्भव रॉय 97% अंक प्राप्त कर स्कुल टाप की है .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *