May 2, 2025

पढ़ाई के लिए परिजनों ने डांटा तो आठवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगा दी जान, ग्रेजुएशन की छात्रा ने कीटनाशक खा की आत्महत्या

0
IMG_20230526_023300

 

खड़गपुर, पढ़ाई के लिए परिजनों ने डांटा तो सबंग थाना के साउथपाड़ा की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा सृजिता घोड़ुई ने अपने घऱ में फांसी लगा ली। पता चला है कि स्कुल की परीक्षा में मार्क्स कम आने के कारण उन्हें पढ़ाई में ध्यान देने व मोबाईल तथा खेल में कम समय देने की बात कहा तो अभिमान में छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली उसे सबंग अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रेजुएशन की छात्रा ने कीटनाशक खा की आत्महत्या
केशियाड़ी कालेज की बीए थर्ड इयर की छात्रा काजल मुर्मु 22 ने कीटनाशक खा जान दे दी। पता चला कि काजल अपने छोटे भाई के साथ किताब खरीदने के लिए झाड़ग्राम जाने वाली थी पर बस छूट जाने के कारण झाड़ग्राम नहीं जा सकी। शाम में उसकी तबियत खराब होने पर परिजनों ने पूछा तो पता चला कि खेत में डाले जाने वाले कीटनाशक खा ली है। पाबनिया गांव के रहने वाले पिता प्रसेन का कहना है कि बेटी ने क्यों ऐसा किया पता नहीं चल पाया है बेटी घटना से पहले फोन पर सहेलियों से बात की थी पर सहेलियों ने भी कुछ भी जानने से इंकार कर दिया। पुलिस छात्रा की मोबाईल जब्त कर मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *