जमाई षष्टी के लिए चिंग्ड़ी पोस्तो बनाते वक्त मिर्च तोड़ने गई सास की सांप के काटने से मौत, बर्तन धोते वक्त तालाब में डूबने से सास की मौत

 

खड़गपुर, जमाई षष्टी के लिए चिंग्ड़ी पोस्तो बनाते वक्त मिर्च तोड़ने गई सास की सांप के काटने से मौत हो गई। उक्त घटना नारायणगढ़ थाना के दारसोंडा गांव में घटी। जानकारी के मुताबिक सोमा भुईंया कर नामक 37 वर्षीय महिला जमाई षष्टी की शाम अपने बेटी दामाद के लिए चिंग्ड़ी पोस्तो बना रही थी

 

तभी सब्जी में देने के लिए घर के ही मिर्च पेड़ से मिर्च तोड़ने गई इसी क्रम में सांप पर पैर दे दी सांप ने पलट कर सोमा के पांव में डंस लिया सांप पास में रखे एस्बेस्टस में घुस गया तीब्र जलन होने से कराह रही सोमा को तुरंत बेलदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ज्ञात हो कि सोमा अपने पति की दूसरी बीबी है पहली पत्नी काफी पहले बीमारी से मर गई थी जिसके बाद सोमा से सोहन कर ने शादी कर ली थी सोहन के पहली पत्नी से एक बेटी व बेटा है। जबकि सोमा निः संतान है बडी बेटी सुषमा का पास के कांठालिया गांव के पिंटू गिरि से हुआ था पिंटू अपने पत्नी संग हैदराबाद मे रहता है दामाद कपड़े में जरी का काम करता है 21 में बेटी की शादी हुई थी पहली बार बेटी दामाद जमाई षष्टी में शरीक हुए थे इसलिए सोमा खुशी खुशी खाना बना रही थी

व पति टोटो चलाने गया था जहां से आने के बाद सभी को रात्रि भोजन एक साथ करना था पर उक्त घटना से खुशी का माहौल गम में बदल गया. पुलिस शव का अंत्यपरीक्षम करा परिजन को सौंप दिया।
बर्तन धोते वक्त तालाब में डूबने से सास की मौत

इधर एक अन्य घटना में बेलदा थाना के जोड़ागेड़िया बीट हाउस के साउरी कोटबार की रहने वाली रेणु बाला जाना नामक 45 वर्षीय महिला की मौत घर क तालाब मे डूब जाने से हो गई।

रेणु के बेटे तरुण जाना ने बताया कि मां रेणु को मिर्गी, हिस्टीरिया की शिकायत थी प्रतिदिन तालाब में बर्तन धोती थी कल जमाई षष्टी होने व संयुक्त परिवार होने के कारण जेठ की बेटी जमाई षष्टी में आए थे आज सुबह सात बजे तालाब मे बर्तन धो रही थी अचानक लापता हो गई देखने पर रेणु तालाब में उफल कर तैर रही थी जिसके बाद उसे तालाब से निकाल कर जांच में मृत घोषित होने पर पुलिस अंत्यपरीक्षण कराया। तरुण ने बताया कि उसकी अपनी बहन को छह दिन पहले बच्चा हुआ था जिसके कारण वह नहीं आ सकी थी। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *